सामंथा रुथ प्रभु से शादी की चर्चाओं के बीच, राज निदिमोरू की पत्नी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट; बोलीं- ‘निराश लोग…’
Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Marriage: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। इस बीच अब राज की पूर्व पत्नी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। जानिए इस पोस्ट में उन्होंने ऐसा क्या लिखा, जिसके बाद शादी की खबरों को और भी बल मिल रहा है…
विस्तार
साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और निर्माता-निर्देशक राज निदिमोरू अपने अफेयर को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है। लेकिन अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है और एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। अब चर्चाएं ये भी उठ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों आज यानी 1 दिसंबर को ही शादी कर सकते हैं। अब इन चर्चाओं के बीच राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी की एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आई है। जिसने शादी की खबरों को और भी तूल दे दी है।
पूर्व पत्नी की क्रिप्टिक पोस्ट
राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में लेखक माइकल ब्रूक्स का एक संदेश साझा किया गया है। इसमें लिखा है, ‘निराश लोग निराश करने वाले काम करते हैं।’ (Desperate people do desperate things) श्यामली की इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब सामंथा और राज के शादी करने की चर्चाओं को और भी बल मिल गया है। हालांकि, इससे पहले भी श्यामली अक्सर ही क्रिप्टिक पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें राज और सामंथा के रिश्ते से जोड़कर देखा जाता है।
आज ही शादी के बंधन में बंधने की हैं चर्चाएं
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज निदिमोरू और सामंथा रुथ प्रभु सोमवार 1 दिसंबर यानी आज ही आधिकारिक रूप से शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में यहां तक कहा जा रहा है कि यह समारोह कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में अमर उजाला भी शादी होने की खबरों की पुष्टि नहीं करता है।
यह खबर भी पढ़ेंः जन्मदिन से पहले बोमन ईरानी ने किया एलान, बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म पर शुरू किया काम
राज और डीके की वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में दिखेंगी सामंथा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा और राज एक साथ ही काम भी कर चुके हैं और आगे भी कर रहे हैं। सामंथा को राज और डीके के शो ‘द फैमिली मैन 2’ में देखा गया था। इसके बाद वो ‘सिटाडेल हनी बनी’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में भी सामंथा राज और डीके की वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगी।