{"_id":"686ca1cf76ff4da9470b113e","slug":"amitabh-bachchan-post-on-team-india-win-against-england-users-take-dig-at-late-wish-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amitabh Bachchan: जीत के 48 घंटे बाद बिग बी ने टीम इंडिया को दी बधाई, यूजर्स बोले- बड़ी जल्दी याद आया","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Amitabh Bachchan: जीत के 48 घंटे बाद बिग बी ने टीम इंडिया को दी बधाई, यूजर्स बोले- बड़ी जल्दी याद आया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार
Amitabh Bachchan Tweet: इंग्लैंड में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद अब दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी है। यूजर्स ने बिग बी के पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन्स दिए।

अमिताभ बच्चन
- फोटो : एक्स
विस्तार
टीम इंडिया ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा साबित कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन मैदान पर भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसने करोड़ों भारतीयों के दिलों में गर्व भर दिया। इस खास मौके पर हर तरफ से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया और बॉलीवुड से भी सितारे पीछे नहीं रहे। जहां पहले सुनील शेट्टी ने टीम को जीत की बधाई दी, वहीं अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। उनका ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
बिग बी का ट्वीट बना चर्चा का विषय
टीम इंडिया की शानदार जीत पर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बेहद जोशीले अंदाज में लिखा, 'ठोक दिया किरकिट में!'। फैंस ने बिग बी के ट्वीट को हाथों-हाथ लिया और कुछ ही मिनटों में ये पोस्ट ट्रेंड करने लगी। लोगों ने बिग बी के इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन्स दिए। कई लोगों ने एक्टर के देरी से पोस्ट करने पर भी सवाल उठाए।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'कल ठोका था सर आज नहीं'। वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'आपका साबुन स्लो है क्या'। अमिताभ के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'कौन से मैच की हाइलाइट देख रहे सर।'
सुनील शेट्टी ने भी टीम इंडिया को दी थी बधाई
अमिताभ बच्चन से पहले बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई थी। उन्होंने मैच के एक खास पल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एक युवा टीम, एक बड़ा मंच और शानदार जीत। यह टीम कुछ बड़ा कर रही है।'
ये खबर भी पढ़ें: Aaliyah Kashyap: 6 महीने बाद अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने की दोबारा शादी, पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस
अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम
बिग बी का क्रिकेट प्रेम कोई नई बात नहीं है। वो अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। चाहे वर्ल्ड कप हो या कोई टेस्ट सीरीज़, अमिताभ बच्चन हर महत्वपूर्ण मौके पर टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट ऐसे कई ट्वीट्स से भरा पड़ा है, जिनमें उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है।
फिल्मों के साथ-साथ ट्विटर पर भी एक्टिव हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन सिर्फ फिल्मों और विज्ञापनों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त मौजूदगी है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ के बारे में भी ट्वीट किया था, जो फैंस को काफी पसंद आया। बिग बी का हर ट्वीट उनके फॉलोअर्स के लिए एक खास संदेश होता है।
विज्ञापन

Trending Videos
बिग बी का ट्वीट बना चर्चा का विषय
टीम इंडिया की शानदार जीत पर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बेहद जोशीले अंदाज में लिखा, 'ठोक दिया किरकिट में!'। फैंस ने बिग बी के ट्वीट को हाथों-हाथ लिया और कुछ ही मिनटों में ये पोस्ट ट्रेंड करने लगी। लोगों ने बिग बी के इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन्स दिए। कई लोगों ने एक्टर के देरी से पोस्ट करने पर भी सवाल उठाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'कल ठोका था सर आज नहीं'। वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'आपका साबुन स्लो है क्या'। अमिताभ के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'कौन से मैच की हाइलाइट देख रहे सर।'
सुनील शेट्टी ने भी टीम इंडिया को दी थी बधाई
अमिताभ बच्चन से पहले बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई थी। उन्होंने मैच के एक खास पल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एक युवा टीम, एक बड़ा मंच और शानदार जीत। यह टीम कुछ बड़ा कर रही है।'
ये खबर भी पढ़ें: Aaliyah Kashyap: 6 महीने बाद अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने की दोबारा शादी, पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस
अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम
बिग बी का क्रिकेट प्रेम कोई नई बात नहीं है। वो अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। चाहे वर्ल्ड कप हो या कोई टेस्ट सीरीज़, अमिताभ बच्चन हर महत्वपूर्ण मौके पर टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट ऐसे कई ट्वीट्स से भरा पड़ा है, जिनमें उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है।
फिल्मों के साथ-साथ ट्विटर पर भी एक्टिव हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन सिर्फ फिल्मों और विज्ञापनों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त मौजूदगी है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ के बारे में भी ट्वीट किया था, जो फैंस को काफी पसंद आया। बिग बी का हर ट्वीट उनके फॉलोअर्स के लिए एक खास संदेश होता है।