सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   mm keeravaani father siva shakthi datta dies pawan kalyan condolence telugu industry mourns

M M Keeravani Father Death: ऑस्कर विजेता संगीतकार के पिता का निधन, पवन कल्याण समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 08 Jul 2025 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Siva Shakthi Datta Passed Away: तेलुगु इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक और गीतकार शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

mm keeravaani father siva shakthi datta dies pawan kalyan condolence telugu industry mourns
एम एम कीरावनी के पिता का निधन - फोटो : एक्स

विस्तार
Follow Us

तेलुगु सिनेमा की दुनिया में एक दुखद खबर सामने आई है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और मशहूर गीतकार और लेखक शिव शक्ति दत्ता का सोमवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से न सिर्फ कीरावनी का परिवार, बल्कि पूरी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


साहित्य और संगीत को समर्पित रहा जीवन
शिव शक्ति दत्ता न सिर्फ एक गीतकार थे, बल्कि उन्होंने अपने अपने लेखन से तेलुगु सिनेमा को अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने 'बाहुबली', 'आरआरआर', 'मगधीरा', 'राजन्ना' और 'श्रीरामदासु' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। दत्ता जी के लिखे गीतों में पौराणिकता की झलक और गहराई देखने को मिलती थी। ‘साहोरे बाहुबली’, ‘रामम राघवम’, ‘ममता थल्ली’ और ‘अम्मा अवनी’ जैसे गीत आज भी दर्शकों की स्मृति में बसे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये खबर भी पढ़ें: Saiyaara Trailer: रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स से सजी कहानी, 'सैयारा' के ट्रेलर में दिखा प्यार में जुनून

पारिवारिक बैकग्राउंड से सिनेमा में गहराई
शिव शक्ति दत्ता का परिवार भी भारतीय सिनेमा के स्तंभों में गिना जाता है। उनके बेटे एमएम कीरावनी, भतीजे एसएस राजामौली और भाई वी विजयेंद्र प्रसाद- तीनों ही भारतीय फिल्म जगत में नामचीन हस्तियां हैं। यही नहीं, उनके एक और बेटे कल्याणी मलिक भी संगीतकार हैं और भतीजी एमएम श्रीलेखा जानी-मानी गायिका और संगीतकार हैं।

फिल्म निर्देशन और पटकथा लेखन में भी छाप
दत्ता जी ने सिर्फ गीत लेखन ही नहीं किया, बल्कि उन्होंने निर्देशन और पटकथा लेखन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। ‘चंद्रहास’ जैसी फिल्म का निर्देशन उन्होंने किया था, जबकि नागार्जुन की फिल्म ‘जानकी रामुडु’ की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। उनके लेखन में भारतीय संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है।

पवन कल्याण समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक शोक की लहर दौड़ गई। अभिनेता और नेता पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'श्री शिव शक्ति दत्ता जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। वे कला और साहित्य के सच्चे प्रेमी थे। उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगु का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है। मेरा दिल से संवेदना कीरवाणी गारू और उनके परिवार के साथ है।' पवन कल्याण के अलावा भी कई सेलेब्स ने उन्हें अलविदा कहा। उनके निधन पर दुख जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed