पिता को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर लिखी पोस्ट
Harivansh Rai Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की आज जयंती है। इस मौके पर अमिताभ ने उन्हें याद किया है।
विस्तार
T 5578 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 27, 2025
"मिट्टी का तन , मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय "
~ हरिवंश राय बच्चन
27 November 1907 , उनकी याद में 🙏🙏
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा 'मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन-मेरा परिचय। 27 नवंबर 1907'। आपको बता दें कि यह लाइनें हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता की दो शुरुआती पंक्तियां हैं। इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'रेत का शरीर, खुश मन, पल भर की जिंदगी, मेरा किरदार'। एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'हरिवंश राय और तेज जी धन्य हैं कि उनके यहां अमिताभ बच्चन जैसा बेटा हुआ।'
Dharmendra: 'अपने पीछे एक सन्नाटा छोड़ गए', धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए अमिताभ; बोले- इंडस्ट्री बदली वो नहीं
हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को हुआ था। वह 20वीं सदी के शुरुआती हिंदी साहित्य के एक कवि और लेखक थे। बच्चन को उनकी शुरुआती रचना 'मधुशाला' के लिए जाना जाता है। वह अमिताभ बच्चन के पिता और श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन के दादा थे। उनकी पत्नी तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 1976 में, उन्हें हिंदी साहित्य में उनकी सेवा के लिए पद्म भूषण मिला। बच्चन के काम का इस्तेमाल फिल्मों में किया गया है। उनके दोहे 1990 की फिल्म अग्निपथ में इस्तेमाल किए गए हैं, जिसमें उनके बेटे अमिताभ थे। बाद में 2012 की रीमेक 'अग्निपथ' में भी इस्तेमाल हुए।
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार उन्हें तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था। अगली बार वह बॉलीवुड फिल्म 'रामायण' का भी हिस्सा होंगे। इसमें वह वॉयस ओवर करेंगे।