{"_id":"69280653735b8c194b090d34","slug":"top-5-tv-serials-of-the-week-46-anupamaa-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-taarak-mehta-ka-ooltah-chasmah-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को मात देता नंबर बन पर कायम है यह शो, 46वें हफ्ते की टीआरपी में किसने मारी बाजी","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को मात देता नंबर बन पर कायम है यह शो, 46वें हफ्ते की टीआरपी में किसने मारी बाजी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:01 PM IST
सार
46 Week TRP List Report: 46वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कौन से सीरियल ने लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई और किसने जीता दर्शकों का दिल। जानिए टॉप 5 की लिस्ट में कौन से सीरियल्स शामिल हुए।
विज्ञापन
टीआरपी लिस्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ज्यादातर हफ्तों से ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच टीआरपी की जंग देखने को मिलती रही है। दोनों ही सीरियल्स टॉप 5 में काफी समय से बने हुए हैं। जानिए 46वें हफ्ते की टीआरपी में कौन सा सीरियल नंबर वन पर है।
Trending Videos
सीरियल 'अनुपमा'
- फोटो : इंस्टाग्राम@starplus
टीआरपी लिस्ट में नंबर वन शो
46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ नंबर वन पर बना हुआ है। इस बार इसे 2.3 की टीआरपी मिली है। जबकि दूसरे नंबर पर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने अपनी जगह बनाई हुई है। तुलसी के इस शो को 2.1 की टीआरपी मिली है। देखा जाए तो ये दोनों सीरियल ही दर्शकों के पसंदीदा सीरियल बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दुश्मनों का खात्मा करने आ रही है नागिन, धांसू प्रोमो में दिखा प्रियंका के अलावा बाकी स्टार कास्ट का चेहरा
46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ नंबर वन पर बना हुआ है। इस बार इसे 2.3 की टीआरपी मिली है। जबकि दूसरे नंबर पर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने अपनी जगह बनाई हुई है। तुलसी के इस शो को 2.1 की टीआरपी मिली है। देखा जाए तो ये दोनों सीरियल ही दर्शकों के पसंदीदा सीरियल बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दुश्मनों का खात्मा करने आ रही है नागिन, धांसू प्रोमो में दिखा प्रियंका के अलावा बाकी स्टार कास्ट का चेहरा
विज्ञापन
विज्ञापन
उड़ने की आशा
- फोटो : इंस्टाग्राम @starplus
किस नंबर पर है 'उड़ने की आशा'
पहले नंबर पर ‘अनुपमा’ और दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है। वहीं 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ सीरियल ने अपनी जगह बना ली है। इस सीरियल को इस बार 2.0 की टीआरपी मिली है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: 'मुझे गर्व है, शबाना को बेहद पसंद आई '120 बहादुर'; फरहान अख्तर के शैतान सिंह और इमरान के किरदार में की तुलना
पहले नंबर पर ‘अनुपमा’ और दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है। वहीं 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ सीरियल ने अपनी जगह बना ली है। इस सीरियल को इस बार 2.0 की टीआरपी मिली है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: 'मुझे गर्व है, शबाना को बेहद पसंद आई '120 बहादुर'; फरहान अख्तर के शैतान सिंह और इमरान के किरदार में की तुलना
ये रिश्ता क्या कहलाता है
- फोटो : इंस्टाग्राम@starplus
चौथे स्थान पर है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
बाकी सीरियल्स की तरह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस हफ्ते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीयिरल चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है। इस बार इस सीरियल को 1.9 की टीआरपी मिली है। पिछले हफ्ते इस शो को 1.8 की टीआरपी मिली थी।
यह भी पढ़ें: 'धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे...' धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट; साझा की यादगार तस्वीरें
बाकी सीरियल्स की तरह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस हफ्ते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीयिरल चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है। इस बार इस सीरियल को 1.9 की टीआरपी मिली है। पिछले हफ्ते इस शो को 1.8 की टीआरपी मिली थी।
यह भी पढ़ें: 'धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे...' धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट; साझा की यादगार तस्वीरें
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लीड कैरेक्टर्स
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
पांचवे स्थान पर है यह टीवी शो
इस बार 46वें हफ्ते की टीआरपी में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम जुड़ गया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस बार 1.9 की टीआरपी मिली है। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में पांचवे स्थान पर ‘तुम से तुम तक’ सीरियल शामिल था, जिसे 1.8 की टीआरपी मिली थी।
यह भी पढ़ें: साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लेकर आईं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा संग की पूजा; वीडियो वायरल
इस बार 46वें हफ्ते की टीआरपी में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम जुड़ गया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस बार 1.9 की टीआरपी मिली है। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में पांचवे स्थान पर ‘तुम से तुम तक’ सीरियल शामिल था, जिसे 1.8 की टीआरपी मिली थी।
यह भी पढ़ें: साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लेकर आईं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा संग की पूजा; वीडियो वायरल