{"_id":"6927fe5ef861cb3adb072dfe","slug":"raat-akeli-hai-the-bansal-murders-teaser-nawazuddin-in-powerful-character-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जारी हुआ 'रात अकेली है 2' का टीजर, और भी दमदार किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
जारी हुआ 'रात अकेली है 2' का टीजर, और भी दमदार किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:01 PM IST
सार
Raat Akeli Hai The Bansal Murders Teaser: 'रात अकेली है 2' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी दमदार किरदार में नजर आए हैं। आइए जानते हैं टीजर में और क्या है?
विज्ञापन
रात अकेली है 2
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह की अदाकारी से सजी अपकमिंग फिल्म 'रात अकेली है; द बंसल मर्डर्स' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस की भूमिका में हैं। फिल्म में वह बंसल परिवार के मर्डर केस को सुलझाते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं टीजर में और क्या है?
Trending Videos
रात अकेली है 2
- फोटो : यूट्यूब
टीजर में क्या है?
टीजर में देखा जा सकता है कि बंसल परिवार का एक ही रात में मर्डर हो जाता है। इसके बाद एक रहस्मयी घर दिखता है। कुछ लोग पूजा कर रहे होते हैं। कब्रिस्तान की झलक दिखती है। बंसल मर्डर केस की जांच नवाजुद्दीन सिद्दीकी करते हैं। जब वह केस की जांच कर रहे होते हैं, तो उन्हें कई अजीब चीजें जानने को मिलती हैं। इस पर वह कहते हैं 'बंसल मर्डर कोई छोटा-मोटा कांड नहीं है, यह हत्याकांड है। इसकी जड़ मैं कहीं से भी ढूंढ निकालूंगा याद रखिएगा।'
टीजर में देखा जा सकता है कि बंसल परिवार का एक ही रात में मर्डर हो जाता है। इसके बाद एक रहस्मयी घर दिखता है। कुछ लोग पूजा कर रहे होते हैं। कब्रिस्तान की झलक दिखती है। बंसल मर्डर केस की जांच नवाजुद्दीन सिद्दीकी करते हैं। जब वह केस की जांच कर रहे होते हैं, तो उन्हें कई अजीब चीजें जानने को मिलती हैं। इस पर वह कहते हैं 'बंसल मर्डर कोई छोटा-मोटा कांड नहीं है, यह हत्याकांड है। इसकी जड़ मैं कहीं से भी ढूंढ निकालूंगा याद रखिएगा।'
रात अकेली है 2
- फोटो : यूट्यूब
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज की तारीख भी बताई है। टीजर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है 'इंस्पेंक्टर जटिल का रात के अंधेरे से पुराना रिश्ता है लेकिन बंसल मर्डर का केस और भी गहरा है। रात अकेली है: द बंसल मर्डर 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ ही है।'
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज की तारीख भी बताई है। टीजर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है 'इंस्पेंक्टर जटिल का रात के अंधेरे से पुराना रिश्ता है लेकिन बंसल मर्डर का केस और भी गहरा है। रात अकेली है: द बंसल मर्डर 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ ही है।'
फिल्म ने नजर आएंगे ये कलाकार
आपको बता दें कि 'रात अकेली है 2' साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' का सीक्वल है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रजत कपूर, रेवती, दीप्ति नवल और संजय कपूर अहम किरादार में होंगे। इसके निर्देशक हनी त्रेहान हैं। लेखक स्मिता सिंह हैं। जिसे आरएसवीपी और मैकगफिन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।
आपको बता दें कि 'रात अकेली है 2' साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' का सीक्वल है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रजत कपूर, रेवती, दीप्ति नवल और संजय कपूर अहम किरादार में होंगे। इसके निर्देशक हनी त्रेहान हैं। लेखक स्मिता सिंह हैं। जिसे आरएसवीपी और मैकगफिन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।