{"_id":"68c52e98585c7975cd085932","slug":"ankita-lokhande-husband-vicky-jain-admits-in-hospital-with-wounded-hand-video-viral-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती, समर्थ जुरेल ने शेयर किया वीडियो","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती, समर्थ जुरेल ने शेयर किया वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Vicky Jain Hospitalized: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो घायल दिख रहे हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल से उनका एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में हलचल मच गई है। वीडियो में उनके हाथ में पट्टी बंधी दिख रही है, जो उनके फैंस को हैरान कर रहा है।
समर्थ जुरेल ने दी जानकारी
टीवी अभिनेता समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हॉस्पिटल में बेड पर लेटे दिख रहे हैं। देखा जा सकता है कि उनके हाथ पर पट्टी बंधी दिख रही है। वीडियो में समर्थ को ‘बाय विक्की भाई, बाय’ कहते हुए सुना जा सकता है। इस पर विक्की ने तुरंत जवाब दिया, ‘बाय मत बोल यार।’ फिर समर्थ ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा, ‘मतलब, मैं तुमसे 2 घंटे में मिलूंगा।’ इस प्यारी-सी बातचीत ने विक्की की हालत को लेकर चिंतित प्रशंसकों को थोड़ी राहत दी। वीडियो शेयर करते हुए, समर्थ ने कैप्शन में लिखा, ‘बड़े भाई जल्दी ठीक हो जाओ मेरे टोनी स्टार्क।’
अंकिता और विक्की के बारे में
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 में शादी की थी। एक जोड़े के रूप में, वे रियलिटी टीवी पर एक साथ दिखाई दिए हैं। अंकिता और विक्की को आखिरी बार साथ में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था। वहीं अंकिता और विक्की ने साथ में बिग बॉस 17 में भी भाग लिया था। वहीं अंकिता की बात करें, तो उन्हें 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से ज्यादा पहचान मिली। इसके साथ ही वो 'मणिकर्णिका' फिल्म के लिए भी मशहूर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Rise And Fall: शो में ‘तोहरा राजा जी के दिलवा’ गाने पर झूमे पवन सिंह, अशनीर ने इस कंटेस्टेंट को सुनाई खरीखोटी

Trending Videos
समर्थ जुरेल ने दी जानकारी
टीवी अभिनेता समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हॉस्पिटल में बेड पर लेटे दिख रहे हैं। देखा जा सकता है कि उनके हाथ पर पट्टी बंधी दिख रही है। वीडियो में समर्थ को ‘बाय विक्की भाई, बाय’ कहते हुए सुना जा सकता है। इस पर विक्की ने तुरंत जवाब दिया, ‘बाय मत बोल यार।’ फिर समर्थ ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा, ‘मतलब, मैं तुमसे 2 घंटे में मिलूंगा।’ इस प्यारी-सी बातचीत ने विक्की की हालत को लेकर चिंतित प्रशंसकों को थोड़ी राहत दी। वीडियो शेयर करते हुए, समर्थ ने कैप्शन में लिखा, ‘बड़े भाई जल्दी ठीक हो जाओ मेरे टोनी स्टार्क।’
विज्ञापन
विज्ञापन

अंकिता और विक्की के बारे में
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 में शादी की थी। एक जोड़े के रूप में, वे रियलिटी टीवी पर एक साथ दिखाई दिए हैं। अंकिता और विक्की को आखिरी बार साथ में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था। वहीं अंकिता और विक्की ने साथ में बिग बॉस 17 में भी भाग लिया था। वहीं अंकिता की बात करें, तो उन्हें 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से ज्यादा पहचान मिली। इसके साथ ही वो 'मणिकर्णिका' फिल्म के लिए भी मशहूर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Rise And Fall: शो में ‘तोहरा राजा जी के दिलवा’ गाने पर झूमे पवन सिंह, अशनीर ने इस कंटेस्टेंट को सुनाई खरीखोटी