Basel Adra: फिलिस्तीनी निर्देशक बेसल अद्रा के घर पर इस्राइली सैनिकों ने की छापामरी, बोले- चाचा को हिरासत में…
Basel Adra News: हाल ही में ऑस्कर विजेता फिलिस्तीनी निर्देशक बेसल अद्रा ने बताया कि इस्राइली सैनिकों ने उनके घर पर छापा मारा। जानिए पूरी खबर।

विस्तार
फिलिस्तीन के मशहूर निर्देशक बेसल अद्रा के साथ हैरान करने वाला वाकया हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके वेस्ट बैंक स्थित घर पर इस्राइली सैनिकों ने आकर छानबीन की। साथ ही उनकी पत्नी के फोन की भी जांच की।

गांव पर हमला हुआ
बेसल अद्रा ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस्राइली सैनिकों ने उनके गांव पर हमला किया, जिसमें उनके दो भाई और एक चचेरा भाई घायल हो गए। वह उनके साथ अस्पताल गए। वहां रहते हुए, उन्होंने बताया कि उन्हें गांव में अपने परिवार से पता चला कि नौ इस्राइली सैनिकों ने उनके घर पर धावा बोल दिया है।
पत्नी के फोन को खंगाल
बेसल ने आगे बताया कि सैनिकों ने उनकी पत्नी सुहा से बेसल के बारे में पूछा और उनका फोन खंगाला, उस समय उनकी नौ महीने की बेटी घर पर थी। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उनके एक चाचा को भी कुछ देर के लिए हिरासत में लिया। साथ ही कहा कि वह घर नहीं जा रहे थे कि क्योंकि उन्होंने उनके घर को चारों तरफ से घेर रखा था।
यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: 15 साल के जोनस कोनर की गायकी के कायल हुए सलमान खान, बोले- ‘उन्हें प्रोस्ताहित करो, शोषण नहीं’
बेसल अद्रा ने कहा- भयावह घटना
बेसल ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऑस्कर जीतने के बाद से उन्हें और भी ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया, 'अगर आप बसने वालों का सिर्फ फिल्म बना रहे हैं, तो भी सेना आती है और आपका पीछा करती है, आपके घर की तलाशी लेती है। यह पूरी व्यवस्था हम पर हमला करने, हमें डराने और हमें बहुत डराने के लिए बनाई गई है।'
सह-निर्देशक युवल ने घटना की निंदा की
बेसल के साथ हुई इस घटना पर सह-निर्देशक युवल अब्राहम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'आज उनके गांव में जो हुआ, हमने इस तरह की गतिशीलता को बार-बार देखा है। जहां इस्राइली, बसने वाले एक फिलिस्तीनी गांव पर क्रूरतापूर्वक हमला करते हैं और बाद में सेना आकर फिलिस्तीनियों पर हमला करती है।