सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Anupam kher praises our teachers and wishes on teachers day

Anupam Kher: शिक्षक दिवस पर अनुपम खेर ने पुराने शिक्षकों को किया याद, बोले- ‘भट्ट सर मुझे डांटते थे'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 05 Sep 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Anupam Kher On Teachers Day: आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने पुराने शिक्षकों को याद किया है।

Anupam kher praises our teachers and wishes on teachers day
अनुपम खेर और महेश भट्ट - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने स्कूल, कॉलेज और थिएटर स्कूल के शिक्षकों को याद किया है। साथ ही एक अच्छा कलाकार बनाने के लिए एक्टर ने अपने गुरुओं का धन्यवाद किया है। जानिए क्या बोले अभिनेता। 

loader
Trending Videos

अनुपम खेर ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अनुपम खेर ने एएनआई से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने स्कूल, कॉलेज, ड्रामा स्कूल और जीवन के शिक्षकों की बदौलत हूं। माता-पिता, दादा-दादी, मैं उन्हें नमन करता हूं क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। शिक्षक आपको सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के बारे में भी सिखाते हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Baaghi 4 X Review: ‘बागी 4’ को बताया टाइगर श्रॉफ का कमबैक, विलेन बनकर छा गए संजय दत्त, यूजर बोले- मास एंटरटेनर


थिएटर स्कूल के शिक्षक को किया याद
अभिनेता ने अपने कुछ पुराने शिक्षकों को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक और महान भारतीय अभिनेता इब्राहिम अल्काजी सर ने मुझे सिखाया कि आपका दिमाग जितना बड़ा होगा, आपकी दुनिया उतनी ही बड़ी होगी। साथ ही आपका दिल जितना गहरा होगा, मानवता उतनी ही गहरी होगी और यह सच है।’


अभिनेता ने आगे कहा, ‘ड्रामा स्कूल से पास करने के बाद मेरी पहली नौकरी एक शिक्षक के रूप में थी। मैं भारतीय हिंदू नाटक केंद्र में शिक्षक था। 20 साल पहले, जब मैं एक अभिनेत्री के साथ काम कर रहा था, उस समय वह मेरे पास आई और संवाद बोलना शुरू किया, तो वह बहुत डर गई। उस दिन मैंने फैसला किया कि मैं एक अभिनय स्कूल खोलूंगा। यह समाज के लिए, शिक्षकों के लिए मेरी सबसे अच्छी सेवा होगी।’


‘भट्ट सर मुझे डांटते थे’
अनुपम खेर ने आगे बातचीत में महेश भट्ट, सुभाष घई और डेविड ओ रसेल का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘भट्ट सर मुझे बहुत डांटते थे। सुभाष घई सर परेशान हो जाते थे। सेट पर डेविड, जिनके साथ मैंने 'द सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' की है, मुझे ऐसे नहीं डांटते थे, लेकिन उनका अपना तरीका था। अगर कोई कुछ बुरा भी कहता है, तो ऐसा लगता है जैसे उन्होंने डांटा हो। अगर कोई चुप भी रहता है, तो ऐसा लगता है जैसे वे डांट रहे हों।’


अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
अनुपम खेर ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आ रहे हैं, जो आज 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में अभिनेता ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed