पहलगाम हमले के बाद से सदमे में हैं गायक, एक ने रद्द किया लाइव कॉन्सर्ट तो दूसरे ने टिकट बिक्री की बढ़ाई तारीख
Pahalgam Massacre 2025: कश्मीर के पहलगाम हमले का असर अब म्यूजिक कॉन्सर्ट पर पड़ने लगा है। इसकी वजह से अरिजीत सिंह ने अपना लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है वहीं अनिरुद्ध ने अपने कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री की डेट आगे बढ़ा दी है।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके नतीजे में 26 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद पूरा देश सदमे में है। जिन लोगों ने हमले में अपने परिजनों को खो दिया उनके प्रति पूरे देश के साथ बॉलीवुड से सहानुभूति दिखाई गई। इसी के चलते बॉलीवुड के गायकों ने बड़े कदम उठाए हैं।
अरिजीत सिंह ने रद्द किया कॉन्सर्ट
गायक अरिजीत सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए चेन्नई में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। गायक ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि रविवार को चेन्नई में होने वाला उनका शो नहीं होगा। बयान में कहा गया 'हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से इस रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का फैसला लिया है। जिन लोगों ने टिकटें ली हैं उनको पूरा रिफंड मिलेगा।'
Abir Gulaal: भारत में रिलीज नहीं होगी 'अबीर गुलाल', सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने दी जानकारी
अनिरुद्ध ने टिकट की बिक्री स्थगित की
इससे पहले, संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने ऐलान किया था कि एक जून को उनके आगामी बेंगलुरु कॉन्सर्ट के लिए टिकट बिक्री स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा 'पहलगाम में हुई दुखद घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हैं। हुकुम वर्ल्ड टूर, बेंगलुरु के दूसरे शो (1 जून) के लिए नई टिकट बिक्री की तारीख का जल्द ही एलान किया जाएगा।'
Ridhi Dogra: 'अबीर गुलाल' पर बैन के बीच रिद्धि डोगरा ने कही बड़ी बात, कहा- राक्षसों के खिलाफ खड़ें हों
पीएम मोदी ने जताया था दुख
पहलगाम हमले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था। उन्होंने कहा था 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हो जाएं। लोगों को हर मुम्किन मदद दी जा रही है।'