Golden Globes: खुलेआम रोमांटिक हुए टिमोथी-काइली; मंच पर छलके टेयाना के आंसू, 18 साल बाद साथ दिखीं सेलेना-माइली
Golden Globes Highlights: लास एंजिल्स में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में स्टेज पर आंसू बहाने से लेकर 16 साल की उम्र में पहला अवॉर्ड जीतने तक, कई ऐसे पल आए जो चर्चा का विषय हैं। देखते हैं 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की हाइलाइट्स…
विस्तार
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन आज लास एंजिल्स में किया गया। इसमें अलग-अलग कैटेगरी में कई कलाकारों ने अवॉर्ड अपने नाम किया। इस बार के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ब्रिटिश क्राइम सीरीज ‘एडोलसेंस’ का दबदबा देखने को मिला। इस दौरान समारोह में कई ऐसे पल भी आए, जो अब वायरल हैं और चर्चा का विषय हैं। यहां देखते हैं गोल्डन ग्लोब 2026 के कुछ ऐसे ही खास पल।
विनर्स लिस्ट
झलकियां देखने से पहले यहां देखिए 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के विजेताओं की सूची। जानिए किसे मिला कौनसा अवॉर्ड
जेनिफर लोपेज ने पहनी सब्यसाची की ज्वैलरी
जेनिफर लोपेज ने 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई ज्वैलरी पहनी। इसमें 18 कैरेट सोने का एक शानदार नेकलेस है, जिसमें रुबेलाइट, एमेथिस्ट और चमकदार हीरे जड़े हुए हैं। उन्होंने इसके साथ सोने के झुमके और अंगूठी भी पहनी, जिनमें भी रुबेलाइट, पुराने स्टाइल के कट और ब्रिलियंट कट हीरे लगे हुए हैं। नेकलेस के क्लैस्प पर सब्यसाची का खास लोगो- रॉयल बंगाल टाइगर बना हुआ है।
323 घंटों में बनकर तैयार हुई सेलेना गोमेज की ड्रेस
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में सिंगर-एक्ट्रेस सेलेना गोमेज अपने पति बेनी ब्लैंको के साथ पहुंचीं। इस दौरान दोनों का साथ आना तो चर्चा में ही रहा ही। साथ ही सेलेना गोमेज की ड्रेस आकर्षण का केंद्र रही, जिसे बनाने में लगभग 323 घंटे लगे। सेलेना मैथ्यू ब्लेजी द्वारा डिजाइन किए गए ऑफ-द-शोल्डर ब्लैक वेलवेट गाउन में रेड कार्पेट पर पहुंचीं। यह गाउन सिल्क शिफॉन, ऑर्गेंजा और नाजुक पंखों की परतों से बने आकर्षक सफेद नेकलाइन से और भी खूबसूरत लग रहा था। गाउन को लगभग 200 फूलों की सजावट से सजाया गया था। गाउन की हर बारीकी, इसकी बनावट से लेकर मुश्किल कढ़ाई तक शनेल एटेलियर में लगभग 323 घंटों की कारीगरी के बाद तैयार हो पाई।
यह खबर भी पढ़ेंः Golden Globe Awards: लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ बनी बेस्ट फिल्म, ‘एडोलसेंस’ का दिखा जलवा
टिमोथी ने किया काइली को किस
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान एक रोमांटिक पल भी देखने को मिला। मोशन पिक्चर - म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले टिमोथी चालमेट गर्लफ्रेंड काइली जैनर के साथ रोमांटिक नजर आए। समारोह में दोनों एक-दूसरे से रोमांटिक होते और किस करते कैमरे में कैद हुए।
पति निक के साथ खास अंदाज में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में अपने पति व सिंगर निक जोनस के साथ पहुंचीं। रेड कार्पेट पर दोनों ने काफी पोज दिए। इस दौरान प्रियंका निक की टाई सही करती भी नजर आईं। जबकि एक तस्वीर में प्रियंका निक के बालों को संवारते नजर आईं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। प्रियंका गोल्डन ग्लोब में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थीं। वो स्टेज पर बेस्ट टेलीविजन एक्टर मेल ड्रामा का अवॉर्ड देने पहुंची थीं।
ओवेन कूपर ने बनाया रिकॉर्ड
ब्रिटिश क्राइम ड्रामा ‘एडोलसेंस’ के लिए अभिनेता ओवेन कूपर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर टेलीविजन का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही 16 साल के ओवेन कूपर इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बन गए। उन्होंने क्रिस कोल्फर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में ‘ग्ली’ के लिए 20 साल की उम्र में ये अवॉर्ड जीता था। यही नहीं ओवेन कूपर गोल्डन ग्लोब के इतिहास में दूसरे सबसे कम उम्र के पुरुष विजेता भी बन गए हैं। सबसे कम उम्र के पुरुष विजेता का रिकॉर्ड रिकी श्रोडर के नाम है, जिन्होंने 1980 में ‘द चैंप’ के लिए सिर्फ नौ साल की उम्र में 'स्टार ऑफ द ईयर' कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया था।
लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ ओवेन ने खिंचाई फोटो
16 साल की उम्र में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम करने वाले ओवेन कूपर का इस दौरान एक फैन मूमेंट भी देखने को मिला। दरअसल, समारोह के दौरान ओवेन कूपर हॉलीवुड दिग्गज लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ फोटो खिंचाते नजर आए। उनका ये फैन मूमेंट कैमरे में भी कैद हो गया।
18 साल बाद साथ दिखीं सेलेना और माइली
अवॉर्ड समारोह के दौरान सेलेना गोमेज और माइली सायरस 18 साल बाद एक साथ पोज देते नजर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों सितारों की तस्वीर वायरल है, जिसमें साल 2008 के गोल्डन ग्लोब और 2026 के गोल्डन ग्लोब की तस्वीरें साथ चल रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि 18 साल में दोनों में कितना बदलाव आया है, लेकिन दोनों की दोस्ती और पोज देने का स्टाइल लगभग एक जैसा ही है।
पहले ब्राजिलियाई एक्टर बने वैगनर मौरा
‘द सीक्रेट एजेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) का अवॉर्ड जीतने वाले वैगनर मौरा ने इतिहास रच दिया है। वो यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले ब्राजीलियन एक्टर बन गए हैं।
Enjoying this winning moment with Wagner Moura – our Best Male Actor – Motion Picture – Drama winner for The Secret Agent! #GoldenGlobes pic.twitter.com/KtpLbsLrhY
— Golden Globes (@goldenglobes) January 12, 2026
मंच पर भावुक हुईं टेयाना टेलर
अभिनेत्री टेयाना टेलर को फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला। टेयाना के लिए ये बेहद खास पल था। अवॉर्ड लेने के लिए टेयाना जैसे ही स्टेज पर पहुंचीं, वो भावुक हो गईं और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं।
A ⭐️ golden ⭐️ moment for Teyana Taylor, whose supporting role in One Battle After Another just won her Best Supporting Female Actor – Motion Picture at the #GoldenGlobes! pic.twitter.com/bezA3Cy83S
— Golden Globes (@goldenglobes) January 12, 2026
गोल्डन ग्लोब के दौरान एक हल्का-फुल्का पल तब देखने को मिला, जब शो की होस्ट निक्की ग्लेसर ने हॉलीवुड दिग्गज लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ एक मजाकिया पल साझा किया। निक्की ने लियोनार्डो डिकैप्रियो की डेटिंग हिस्टोरी को लेकर उनसे मजे लिए। निक्की ने कहा कि लियोनार्डो डिकैप्रियो का करियर कितना शानदार रहा है। अनगिनत यादगार परफॉर्मेंस, हर बडे़ निर्देशक के साथ काम किया है, तीन गोल्डन ग्लोब और एक ऑस्कर जीता है और सबसे प्रभावशाली बात यह है कि उन्होंने यह सब अपनी गर्लफ्रेंड के 30 साल की होने से पहले ही हासिल कर लिया। मजाकिया अंदाज में माफी मांगते हुए निक्की ने आगे कहा कि सॉरी निक्की, मैंने ये मजाक किया। ये घटिया था। मैंने ऐसा न करने की कोशिश की, लेकिन यार हम तुम्हारे बारे में और कुछ नहीं जानते। खुलकर बताओ। मैं सच कह रही हूं।
इस दौरान लियोनार्डो हंसते रहे और उन्होंने सिर्फ थम्ब्स अप कर दिया।