सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   The Bluff teaser Priyanka Chopra as Bloody Mary fights pirates breaks rules Karl Urban Trailer out 14 January

'द ब्लफ' में समुद्री डाकू बनीं प्रियंका, टीजर में देखिए ‘ब्लडी मैरी’ का दमदार लुक; जानें कब होगा ट्रेलर रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Mon, 12 Jan 2026 08:09 AM IST
विज्ञापन
सार

The Bluff teaser Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'द ब्लफ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। निर्माताओं ने टीजर के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी देकर फैंस को इस फिल्म के लिए और उत्साहित कर दिया है।

The Bluff teaser Priyanka Chopra as Bloody Mary fights pirates breaks rules Karl Urban Trailer out 14 January
'द ब्लफ' टीजर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द ब्लफ' में एक समुद्री डाकू के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया, जिसमें 'ब्लडी मैरी' के दमदार लुक में प्रियंका को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और फिल्म की रिलीज के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म के कुछ सेकंड की झलक में प्रियंका ने एर्सेल ब्लडी मैरी के किरदार में सभी को चौंका दिया है।

Trending Videos

'द ब्लफ' का टीजर
'द ब्लफ' के टीजर में प्रियंका को एक खतरनाक समुद्री डाकू के किरदार में दिखाया गया है। टीजर में ‘ब्लडी मैरी’ (प्रियंका) समुद्री यात्रा और समुद्री डाकुओं से अपने परिवार की रक्षा करने का प्रयास करती है। 25 सेकंड के इस टीजर में प्रियंका को खून से लथपथ और धमाकेदार एक्शन अवतार में दिखाया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


विज्ञापन
विज्ञापन

फैंस की राय
फिल्म के टीजर पर प्रियंका के फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई कमेंट्स किए। 

  • एक फैन ने लिखा, 'ट्रेलर देखने का बेसब्री से इंतजार है।'
  • एक दूसरे फैन ने लिखा, 'सिर्फ दो दिन बचे हैं'
  • एक और फैन ने लिखा, 'और इंतजार नहीं कर सकता'
  • वहीं कई फैंस ने प्रियंका के इस पोस्ट पर लाल दिल वाला और फायर वाला इमोजी बनाया है।

कब रिलीज होगा 'द ब्लफ' का ट्रेलर?
'द ब्लफ' का टीजर 11 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। फिल्म के टीजर में प्रियंका चोपड़ा खलनायकों से लड़ते हुए दमदार एक्शन करती नजर आईं। प्रियंका ने भी 'द ब्लफ' के टीजर को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'समुद्र के अपने नियम थे। उसने उन्हें तोड़ दिया।' इसी के साथ प्रियंका ने 'द ब्लफ' के ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा कि 'द ब्लफ' का ट्रेलर 14 जनवरी, 2026 को रिलीज होगा।

'द ब्लफ' के बारे में
'द ब्लफ' का निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने किया है। इसकी कहानी उन्होंने जो बॉलारिनी के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और टेमुएरा मॉरिसन भी अहम भूमिकाओं में हैं। प्रियंका ने जो रूसो, एंथोनी रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टॉट, माइकल डिस्को, सिसेली सल्डाना और मारिएल सल्डाना के साथ मिलकर फिल्म का सह-निर्माण किया है। 'द ब्लफ' 25 फरवरी, 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

प्रियंका का वर्कफ्रंट
प्रियंका निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ साउथ एक्टर महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed