गोल्डन ग्लोब में जेनिफर ने पहनी भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी, 18 कैरेट सोने से बनी अंगूठी फ्लॉन्ट की
Golden Globes 2026: जेनिफर लोपेज ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान जुहैर मुराद द्वारा डिजाइन की गई गाउन में जलवा बिखेरा और सब्यसाची के हाई ज्वेलरी से इसे और भी खूबसूरत बनाया।
विस्तार
जेनिफर लोपेज ने लॉस एंजिल्स में वैनिटी फेयर और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज द्वारा आयोजित सेलिब्रेट अवार्ड्स सीजन 2026 और गोल्डन ग्लोब में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। खास बात यह है कि इस इवेंट में जेनिफर ने भारतीय ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी पहनीं।
जेनिफर ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज मे लिया हिस्सा
जेनिफर लोपेज ने लॉस एंजिल्स में वैनिटी फेयर और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की ओर से आयोजित अवार्ड्स सीजन 2026 की पार्टी में बहुत शानदार लुक में हिस्सा लिया। उन्होंने 'शीयर एंड स्पार्कल' थीम के साथ ज़ुहैर मुराद के काउचर गाउन और सब्यसाची की हाई ज्वैलरी पहनी। इसके अलावा उन्होंने गोल्डन ग्लोब्स 2026 की शुरुआत भी सब्यसाची की ज्वेलरी पहनकर की।
सब्यसाची की ज्वैलरी
गोल्डन ग्लोब्स से पहले की पार्टी में जेनिफर ने सब्यसाची की खूबसूरत ज्वैलरी पहनी। इसमें 18 कैरेट सोने का एक शानदार नेकलेस है, जिसमें रुबेलाइट, एमेथिस्ट और चमकदार हीरे जड़े हुए हैं। उन्होंने इसके साथ सोने के झुमके और अंगूठी भी पहनी, जिनमें भी रुबेलाइट, पुराने स्टाइल के कट और ब्रिलियंट कट हीरे लगे हुए हैं। नेकलेस के क्लैस्प पर सब्यसाची का खास लोगो- रॉयल बंगाल टाइगर बना हुआ है।
जेनिफर का इंस्टाग्राम पोस्ट
गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर जाने से पहले जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने शीशे के सामने पोज देते हुए कैप्शन लिखा, 'ग्लोब्स वीकेंड'। इस तस्वीर में जेनिफर ने हाथ में सब्यसाची की डिजाइन की हुई अंगूठी पहनी है।
गोल्डन ग्लोब्स 2026
83वें गोल्डन ग्लोब्स का आगाज हो गया है। जेनिफर लोपेज इस समारोह में प्रस्तुति देने वाली बड़ी हस्तियों में शामिल रहीं। जेनिफर ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनस, अमांडा सेफ्राइड, जूलिया रॉबर्ट्स, पामेला एंडरसन, जेनिफर गार्नर और कई हॉलीवुड सितारे भी शामिल दिखे।
यह भी पढ़ें: करण जौहर ने कैसे घटाया वजन? कभी 'मोटा' कहकर बुलाती थीं मां, एक्टर ने साझा की फैट लॉस जर्नी...