Armaan Malik: ‘भाई तो मेरा ही है’, अरमान ने ट्रोलर्स को दिया जवाब; बिग बॉस में ट्रोलिंग पर अमाल का किया बचाव
Armaan Malik Supports Amaal: बिग बॉस 19 के प्रतिभागी अमाल मलिक को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब अरमान मलिक ने अपनी और भाई अमाल की ट्रोलिंग पर पलटवार किया है।

विस्तार
संगीतकार अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में हैं। इधर घर के बाहर उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक लगातार अपने भाई अमाल का समर्थन कर रहे हैं। अरमान इस दौरान अमाल को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी अपने भाई का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच अरमान मलिक को उनकी सफलता के लिए और भाई अमाल मलिक के उतना सफल न हो पाने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। हालांकि, अरमान ने बड़े ही सलीके से इन आलोचनाओं का सामना किया और उन पर पलटवार करते हुए भाई अमाल मलिक का भी समर्थन किया। अरमान ने अपनी सफलता का श्रेय भी अमाल को ही दिया।

अमाल ने दिया शानदार जवाब
हाल ही में एक्स पर एक यूजर ने अरमान को ट्रोल करते हुए कहा कि अमाल और भी सफल हो सकते थे, लेकिन उनके पास गाने के लिए एक भाई है। अगर अमाल अरिजीत या अन्य गायकों के साथ गाने रिकॉर्ड करते हैं तो वे हिट होंगे, लेकिन आपके सभी गाने ऑटोट्यून की तरह एक ही आवाज में हैं। आपके सभी हिट गाने सिर्फ अमाल की वजह से हैं। आप 2017 से बाहर हैं। अब अरमान ने इस ट्रोलिंग का जवाब देते हुए बड़े ही सलीके से कहा, ‘अगर मेरी हर हिट सिर्फ अमाल की वजह से है, तो मैं खुशी-खुशी उसे स्वीकार करूंगा। भाई तो मेरा ही है।’
if every hit of mine is ‘just bcz of amaal’…I’ll gladly take it. bhai toh mera hi hai ❤️ https://t.co/6uzvsbAkNs
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) September 6, 2025
अरमान ने ट्रोलिंग पर किया पलटवार
इसके बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मैं पहले भी अरमानियन था, लेकिन इसे नफरत की नजर से मत लीजिए, मेरा कहना है कि आपको अमाल के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है, यह चिंता की बात है। आपकी सारी हिट फिल्में ज्यादा से ज्यादा 2016-17 और प्राइम टाइम की हैं, उसके बाद आप कहीं नहीं हैं, हम अलग-अलग निर्देशकों के साथ आपके गानों का इंतजार करेंगे।’ इसका जवाब देते हुए अरमान ने कहा, ‘हां तो उस दौर में जब बॉलीवुड गाने नहीं आए, तो इंग्लिश पॉप और इंडी किसने बनाया मेरे भाई। थोड़ा रिसर्च कर लो, शायद कुछ नई जानकारी मिल जाए।’
Haan toh uss dauran jab Bollywood songs nahi aaye, toh English pop aur indie kisne banaya mere bhai. Thoda research karlo, shayad kuch naya info mil jaaye :) https://t.co/BW7T2hpkQo
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) September 6, 2025
बिग बॉस में अमाल की ट्रोलिंग पर अरमान ने किया बचाव
कुछ नेटिजेंस बिग बॉस 19 के दौरान अमाल की ट्रोलिंग से चिंतित दिखे। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘कभी-कभी मुझे अमाल के इर्द-गिर्द इतनी नकारात्मकता देखकर बहुत बुरा लगता है, जब से वह बिग बॉस के घर में आया है, लोग उसे जानते ही नहीं हैं और वह किस तरह का इंसान है, लोग उसे बिना वजह गलत समझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग देख पाएंगे कि असली अमाल कौन है।’ इस पर रिप्लाई करते हुए भाई अरमान ने कहा, ‘शो ऐसा ही है। आपको क्या लगता है कि मैं इसके लिए क्यों नहीं था? लेकिन कोई बात नहीं, अगर कोई है जो जहरीलेपन को बॉस की तरह संभाल सकता है, तो वह वही है।’
The show is such. Why do you think I was not for it ? But that’s okay if there’s anyone who can handle toxicity like a boss it’s him 😎 https://t.co/it6fdo47sx
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) September 6, 2025
अरमान-अमाल ने मिलकर दिए हैं कई हिट गाने
अमाल और अरमान सिंगर-कंपोजर डब्बू मलिक के बेटे और दिग्गज संगीतकार अन्नू मलिक के भतीजे हैं। दोनों भाइयों ने साथ में मिलकर कई हिट गाने दिए हैं। इनमें ‘बोल दो न जरा’, ‘चले आना’ और ‘मैं रहूं या न रहूं’ जैसे कई यादगार गाने शामिल हैं।