सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Armaan Malik Supports Brother Amaal Malik In Bigg Boss Replied To Troll Says I Am Success Because Of Him

Armaan Malik: ‘भाई तो मेरा ही है’, अरमान ने ट्रोलर्स को दिया जवाब; बिग बॉस में ट्रोलिंग पर अमाल का किया बचाव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 06 Sep 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Armaan Malik Supports Amaal: बिग बॉस 19 के प्रतिभागी अमाल मलिक को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब अरमान मलिक ने अपनी और भाई अमाल की ट्रोलिंग पर पलटवार किया है।

Armaan Malik Supports Brother Amaal Malik In Bigg Boss Replied To Troll Says I Am Success Because Of Him
अमाल मलिक और अरमान मलिक - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संगीतकार अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में हैं। इधर घर के बाहर उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक लगातार अपने भाई अमाल का समर्थन कर रहे हैं। अरमान इस दौरान अमाल को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी अपने भाई का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच अरमान मलिक को उनकी सफलता के लिए और भाई अमाल मलिक के उतना सफल न हो पाने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। हालांकि, अरमान ने बड़े ही सलीके से इन आलोचनाओं का सामना किया और उन पर पलटवार करते हुए भाई अमाल मलिक का भी समर्थन किया। अरमान ने अपनी सफलता का श्रेय भी अमाल को ही दिया।  

loader
Trending Videos

अमाल ने दिया शानदार जवाब
हाल ही में एक्स पर एक यूजर ने अरमान को ट्रोल करते हुए कहा कि अमाल और भी सफल हो सकते थे, लेकिन उनके पास गाने के लिए एक भाई है। अगर अमाल अरिजीत या अन्य गायकों के साथ गाने रिकॉर्ड करते हैं तो वे हिट होंगे, लेकिन आपके सभी गाने ऑटोट्यून की तरह एक ही आवाज में हैं। आपके सभी हिट गाने सिर्फ अमाल की वजह से हैं। आप 2017 से बाहर हैं। अब अरमान ने इस ट्रोलिंग का जवाब देते हुए बड़े ही सलीके से कहा, ‘अगर मेरी हर हिट सिर्फ अमाल की वजह से है, तो मैं खुशी-खुशी उसे स्वीकार करूंगा। भाई तो मेरा ही है।’

विज्ञापन
विज्ञापन


अरमान ने ट्रोलिंग पर किया पलटवार
इसके बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मैं पहले भी अरमानियन था, लेकिन इसे नफरत की नजर से मत लीजिए, मेरा कहना है कि आपको अमाल के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है, यह चिंता की बात है। आपकी सारी हिट फिल्में ज्यादा से ज्यादा 2016-17 और प्राइम टाइम की हैं, उसके बाद आप कहीं नहीं हैं, हम अलग-अलग निर्देशकों के साथ आपके गानों का इंतजार करेंगे।’ इसका जवाब देते हुए अरमान ने कहा, ‘हां तो उस दौर में जब बॉलीवुड गाने नहीं आए, तो इंग्लिश पॉप और इंडी किसने बनाया मेरे भाई। थोड़ा रिसर्च कर लो, शायद कुछ नई जानकारी मिल जाए।’


बिग बॉस में अमाल की ट्रोलिंग पर अरमान ने किया बचाव
कुछ नेटिजेंस बिग बॉस 19 के दौरान अमाल की ट्रोलिंग से चिंतित दिखे। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘कभी-कभी मुझे अमाल के इर्द-गिर्द इतनी नकारात्मकता देखकर बहुत बुरा लगता है, जब से वह बिग बॉस के घर में आया है, लोग उसे जानते ही नहीं हैं और वह किस तरह का इंसान है, लोग उसे बिना वजह गलत समझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग देख पाएंगे कि असली अमाल कौन है।’ इस पर रिप्लाई करते हुए भाई अरमान ने कहा, ‘शो ऐसा ही है। आपको क्या लगता है कि मैं इसके लिए क्यों नहीं था? लेकिन कोई बात नहीं, अगर कोई है जो जहरीलेपन को बॉस की तरह संभाल सकता है, तो वह वही है।’

अरमान-अमाल ने मिलकर दिए हैं कई हिट गाने
अमाल और अरमान सिंगर-कंपोजर डब्बू मलिक के बेटे और दिग्गज संगीतकार अन्नू मलिक के भतीजे हैं। दोनों भाइयों ने साथ में मिलकर कई हिट गाने दिए हैं। इनमें ‘बोल दो न जरा’, ‘चले आना’ और ‘मैं रहूं या न रहूं’ जैसे कई यादगार गाने शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed