Shefali Jariwala: शेफाली को याद कर भावुक हुईं आरती सिंह, बोलीं- ‘मैं यह नहीं कहूंगी तुम स्वर्ग चली गईं…’
Arti Singh On Shefali Jariwala: आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के निधन के एक दिन बाद उनके लिए भावुक नोट लिखा है। आरती ने शेफाली के पेरेंट्स को लेकर दुख जताया और संवेदनाएं प्रकट की हैं।

-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
शेफाली जरीवाला के निधन ने उनके हर करीबी को तोड़कर रख दिया है। उनके माता-पिता से लेकर उनके दोस्तों तक हर किसी के लिए शेफाली का अचानक जाना खल गया। अब शेफाली की करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शेफाली के लिए एक भावुक नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के माता-पिता के लिए भी दुख जताते हुए उनके लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं।

एक हफ्ते पहले जिम में शेफाली से मिली थीं आरती
आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शेफाली ने एक लंबा नोट लिखा है। आरती ने अपने नोट में लिखा, ‘बस यकीन नहीं हो रहा है। जब तक मैंने तुम्हें कल नहीं देखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था। हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे, और तुमने कहा था, आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है। तू खुश है न? साथ में कार्डियो करेंगे। हमने एक हफ्ते पहले ही योजना बनाई थी। जब भी कोई मुझसे पूछता था, आज किस किस से भी बात करते हो, दोस्ती है? तो मैं हमेशा कहती थी शेफू। मैंने कभी अपने बुरे सपनों में भी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी।’
एक-दूसरे के काफी करीब थे शेफाली और आरती
आरती ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘तुम एक फनी, बहुत खुशमिजाज इंसान थीं। तुमने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया। तुमने कभी किसी के बारे में गपशप या बात नहीं की। दिल से साफ। क्यों, भगवान? तुमने ऐसा क्यों किया? मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा प्यार करती रहूंगी। जब तुम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 13 के घर में आई थीं तो मैं तुमसे नजरें नहीं हटा पाई थी। कैसे दीपक चौहान से शादी से पहले तुम मुझे हर दिन बहन की तरह बुलाती थीं। मुझे पता है कि तुम और पराग मेरे लिए कितने खुश थे। जैसे कि तुम्हारी अपनी बहन की शादी हो रही हो।’

‘अंकल आंटी के लिए मेरी संवेदनाएं हैं’
आगे शेफाली के माता-पिता के लिए संवेदनाएं प्रकट करते हुए आरती ने लिखा, ‘अंकल और आंटी के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। उन्हें इस तरह देखकर मेरी आत्मा टूट गई। पराग भैया ने आपको एक बच्चे की तरह लाड़-प्यार किया- मैंने यह अपनी आंखों से देखा। हम रोएंगे, हम शोक मनाएंगे और हम आगे बढ़ जाएंगे। लेकिन आपका परिवार, वे जीवन भर कष्ट सहेंगे। मैं यह नहीं कहना चाहती कि आप किसी बेहतर जगह या स्वर्ग में चले गए हैं। यह जाने का समय नहीं था।’
यह खबर भी पढ़ेंः Shefali Jariwala: क्या एंटी एजिंग दवाईयां बनीं शेफाली की मौत की वजह? पुलिस जांच में सामने आईं ये बातें
अभी साफ नहीं हुई शेफाली के निधन की वजह
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को देर रात हो गया था। शुरू में उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने साफ किया कि अभी उनके निधन की वजह पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि शेफाली के निधन का कारण क्या था।