{"_id":"662ba7b73daa189fef053894","slug":"arti-singh-shared-her-bridal-look-photos-for-the-first-time-from-her-wedding-click-here-to-unseen-photos-2024-04-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Arti Singh Wedding: दीपक की दुल्हनिया ने की अपनी मुंह दिखाई, आरती ने साझा की फैंस के संग अनदेखी तस्वीरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Arti Singh Wedding: दीपक की दुल्हनिया ने की अपनी मुंह दिखाई, आरती ने साझा की फैंस के संग अनदेखी तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अनुपमा कुमारी
Updated Fri, 26 Apr 2024 06:58 PM IST
विज्ञापन
आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
आरती सिंह आखिकार दुल्हन बन ही गईं। जी हां आरती सिंह कई मौकों पर बता चुकी हैं कि उन्हें शादी करने का कितना शौक था। कल यानी 25 अप्रैल को आरती दीपक चौहान की दुल्हन बन गईं। आरती ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरों को साझा किया है। आइए आपको बताते हैं आरती ने फोटो साझा करते हुए क्या लिखा है।
Trending Videos
आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
आरती सिंह टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे 'बिग बॉस' के घर में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। कल रात बेहद भव्य समारोह में आरती दीपक के संग सात फेरे लेकर उनकी दुल्हन बन गईं। लाल रंग के सुर्ख जोड़े में आरती किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
इन दिनों जहां हर दुल्हन पेस्टल रंग के लहंगे में नजर आती है वहीं आरती सिंह पेस्टल ट्रेंड को तोड़ती नजर आईं। लाल रंग के लहंगे में वे बेहद हसीन लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
एक यूजर ने आरती सिंह की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'पहली बार कोई दुल्हन, दुल्हन के जैसी दिख रही है। सच में आरती आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कितनी खूबसूरत लग रही हैं आप लाल लहंगे में, आपको किसी की नजर नहीं लगे'।
विज्ञापन
आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
आपको बताते चलें की आरती सिंह बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की लाडली बहन हैं। कल आरती की शादी में गोविंदा से लेकर बिपासा बसु और टीवी इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे मौजूद रहे।
Shruti Haasan: श्रुति हासन-शांतनु हजारिका की राहें जुदा! जानें क्यों हुआ कयासों का बाजार गर्म?
Shruti Haasan: श्रुति हासन-शांतनु हजारिका की राहें जुदा! जानें क्यों हुआ कयासों का बाजार गर्म?