Bads Of Bollywood Trailer: आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में दिखी फिल्मी कहानी, नजर आए आमिर-शाहरुख
शाहरुख के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। सीरीज में शाहरुख से लेकर करण जौहर तक अपने ही किरदारों में नजर आ रहे हैं। सभी का अंदाज काफी अलग भी नजर आ रहा है। ट्रेलर देखकर लगता है कि जैसे आर्यन खान बॉलीवुड की कहानी को फिल्मी अंदाज में पेश कर रहे हैं।

विस्तार
सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा, इमोशन से भरा है। इसमें एक आम लड़के के हीरो बनने की कहानी, स्ट्रगल को बड़े ही फिल्मी अंदाज में दिखा जा रहा है। साथ ही सीरीज में बाॅलीवुड के हर बड़े एक्टर, सेलिब्रिटीज की झलक भी मिलती है। शाहरुख, आमिर खान अपने ही किरदारों में दिखे। वहीं लीड रोल में लक्ष्य अपनी छाप छोड़ने में कामयाब दिखते हैं।

विज्ञापनविज्ञापन
क्या है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर में खास
सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ट्रेलर में बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए काफी कुछ है। सीरीज एक लड़के आसमान की कहानी कहती है, जो बॉलीवुड में हीरो बनने का सफर तय करता है। इस जर्नी में वह बॉलीवुड से, यहां के लोगों से और पॉलिटिक्स से रूबरू होता है। आसमान के किरदार के जरिए दर्शकों को बॉलीवुड के छिपे राज, कहानियों की झलक भी मिलेगी।
आमिर और शाहरुख के अलावा नजर आएंगे सीरीज में ये एक्टर्स
सीरीज की कहानी बॉलीवुड के ईद-गिर्द घूमती है तो इसमें कई सेलिब्रिटीज, स्टार्स नजर आएंगे। ट्रेलर में ही आमिर खान, शाहरुख खान की झलक बड़े ही अलग अंदाज में मिलती है। करण जौहर भी ट्रेलर में नजर आए। एसएस राजामौली भी आमिर खान के साथ दिखाई दिए। कई और बॉलीवुड सेलेब्स इस ट्रेलर में दिखे हैं।
ये है सीरीज की स्टार कास्ट
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य ने हीरो आसमान का रोल किया है। वहीं इसमें बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए, जो हीरो की लवर के पिता बने हैं। सीरीज में मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।