सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ashnoor kaur instagram live after bigg boss 19 eviction says she feels dissapointed

Bigg Boss 19: अचानक बेघर हुईं अशनूर ने एविक्शन पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'बुरा लगा, लेकिन सब ठीक है'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 01 Dec 2025 01:12 AM IST
सार

Ashnoor Kaur Live Session: अशनूर कौर ने हाल ही में बिग बॉस 19 से बेघर होने के बाद अपने फैंस के साथ बात की है। इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए उन्होंने अपने एविक्शन पर अफसोस जताया है। 

विज्ञापन
ashnoor kaur instagram live after bigg boss 19 eviction says she feels dissapointed
अशनूर और सलमान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ताजा वीकेंड का वार एक बड़ा मोड़ लेकर आया, जब टीवी एक्टर अशनूर कौर को शो से बाहर कर दिया गया। इस एविक्शन ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी। शो से बाहर आने के बाद अब पहली बार अशनूर ने अपने दिल की बात खुलकर रखी है।
Trending Videos


अशनूर ने इंस्टाग्राम पर किया लाइव
एविक्शन के बाद रविवार को अशनूर ने अपने फैंस से इंस्टाग्राम लाइव के जरिए बात की। हफ्तों तक घर की दीवारों के भीतर रहने के बाद उनकी आवाज में राहत भी थी और थोड़ा दर्द भी। उन्होंने बताया कि शो से बाहर निकलने का फैसला उनके लिए भी उतना ही अचानक था जितना दर्शकों के लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: पलाश-स्मृति की शादी टलने के बाद बहन पलक की पहली पोस्ट, लोगों ने कुछ इस तरह किया सपोर्ट

फैंस के प्यार पर बोलीं अशनूर
अशनूर ने कहा कि बाहर आते ही उन्हें फैंस का जो प्यार देखने को मिला, उसने उन्हें संभाल लिया। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि फिनाले से एक हफ्ते पहले बाहर होना दुख देता है, लेकिन वह इसे अपनी किस्मत मानकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि घर में रहते हुए वो फैंस को काफी मिस करती थीं, इसलिए सबसे पहले लाइव आकर उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि वह अब ठीक हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)




तान्या को जानबूझकर मारने के चलते हुईं बाहर
'बिग बॉस' हाउस से उनकी विदाई एक टास्क के दौरान हुई घटना के बाद हुई थी, जहां उन पर तान्या मित्तल को लकड़ी के पट्टे से चोट पहुंचाने का आरोप लगा। शो के होस्ट सलमान खान ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया। भले ही अशनूर ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया, लेकिन दर्शकों और शो की टीम ने इसे फिजिकल वायलेंस की श्रेणी में रखा।

यह खबर भी पढ़ें: पलाश-स्मृति की शादी टलने के बाद बहन पलक की पहली पोस्ट, लोगों ने कुछ इस तरह किया सपोर्ट

सोशल मीडिया पर फैंस को लगा अनफेयर एविक्शन
उनके बाहर होते ही सोशल मीडिया पर अनफेयर एविक्शन ट्रेंड करने लगा। कई दर्शकों ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि शो में इससे पहले भी कई बार शारीरिक टकराव हुए हैं, लेकिन हर बार ऐसी सख्त कार्रवाई नहीं की गई। अशनूर ने भी इस मुद्दे पर फैंस के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो हो चुका है, उसे बदला नहीं जा सकता। हालांकि फिनाले तक जाने का सपना उनका भी था, लेकिन वह इस फैसले को स्वीकार करती हैं।

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 
लाइव चैट में जब एक फैन ने पूछा कि क्या वो 'बिग बॉस 19' के फिनाले में नजर आएंगी, तो उन्होंने हामी भरते हुए फैंस को खुश कर दिया है। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होना है, जहां वो बतौर पूर्व कंटेस्टेंट शामिल होंगी। अशनूर के साथ ही शहबाज बदेशा का भी सफर इस हफ्ते खत्म हो गया। दोनों की एक साथ बेघर होने की खबर ने शो में बने समीकरणों को नई दिशा में मोड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed