Tomas Lindberg Dies: कैंसर के बाद हुआ टॉमस लिंडबर्ग का निधन, म्यूजिक बैंड 'एट द गेट्स' से जुड़े थे कलाकार
Tomas Lindberg Dies At 52: बैंड 'एट द गेट' ने जानकारी दी है कि टॉमस लिंडबर्ग का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

विस्तार

बैंड ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बैंड ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा 'टॉमस का आज सुबह कैंसर के इलाज से जुड़ी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। गहन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। आपकी उदारता और रचनात्मक भावना के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा... हमेशा हमारे दिलों में।'
पीपल के अनुसार साल 2023 में लिंडबर्ग ने खुलासा किया कि उन्हें खास तरह के कैंसर के बारे में पता चला। यह कैंसर ग्रंथियों को प्रभावित करने वाला एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है। इस साल मार्च में एक निजी बयान में उन्होंने बताया कि उनके मुंह के एक हिस्से को हटाने के लिए एक बड़ी सर्जरी की गई। इसके बाद इलाज के नाम पर दो महीने तक रेडिएशन थेरेपी दी गई।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: 'बिजुरिया' गाने पर इशिता और सोनू निगम जमकर झूमे, कहा- '26 साल बाद भी जवाब वही है...'
उन्होंने स्वीकार किया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। 2025 की शुरुआत तक, डॉक्टरों को ऐसी कैंसर कोशिकाएं मिल गईं जिन तक सर्जरी या विकिरण से नहीं पहुंचा जा सकता था। उन्होंने उस समय लिखा था 'तो हम देखेंगे कि अगला कदम क्या होगा, लेकिन कैंसर को नियंत्रण में रखने के लिए शायद किसी प्रकार की कीमोथेरेपी की आवश्यकता होगी।'
इलाज के बाद लिंडबर्ग ने अपना ध्यान संगीत पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें नए 'एट द गेट्स' एल्बम पर गर्व है। प्रशंसकों को इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।