सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Avengers delayed Doomsday and Secret Wars release date by 7-8 months and know when you can watch

Doomsday: एवेंजर्स के फैंस का बढ़ा इंतजार, ‘डूम्सडे’ और ‘स्टार वॉर्स’ की रिलीज डेट टली, जानें कब देख सकेंगे आप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 23 May 2025 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Marvel Studios: एवेंजर्स के प्रेमियों को अब और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि निर्माताओं ने 'डूम्सडे' और 'सीक्रेट वॉर्स' की रिलीज को 7-8 महीने टाल दिया है।

Avengers delayed Doomsday and Secret Wars release date by 7-8 months and know when you can watch
एवेंजर्स: डूम्सडे - फोटो : इंस्टाग्राम @marvelstudios
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्वल स्टूडियो के निर्माताओं ने आगामी दो सबसे बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को टाल कर एवेंजर्स के प्रशंसकों को दुखी कर दिया है। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार ये दो बड़ी फिल्में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स', इन्हें अब पहले जारी हुई रिलीज तिथि से 7-8 महीने बाद रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके कारण कई फिल्मों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म। 

loader
Trending Videos


क्या है फिल्मों की रिलीज की नई तिथि?
आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के नई तिथि की घोषणा की गई हैं। ‘एवेंजर्स-डूम्सडे' अब 18 दिसंबर, 2026 को रिलीज होगी, जो पहले 1 मई, 2026 को रिलीज होने वाली थी, यानी कि कुल सात महीने बाद इसे सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा। वहीं, वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार ‘डूम्सडे’ के कारण 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' की भी रिलीज डेट को 17 दिसंबर, 2027 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है, जहां पहले इसे 7 मई, 2027 के लिए निर्धारित किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: कौन है सलमान के फ्लैट तक पहुंचने वाली ईशा छाबड़िया ? पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

कई फिल्मों के शेड्यूल को हटाया
बीते गुरुवार को डिज्नी ने एवेंजर्स की दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में हुए बदलाव की पुष्टि की। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार नए कैलेंडर में स्टूडियो ने अपने शेड्यूल से कई अघोषित मार्वल फिल्मों के टाइटल को हटा दिया है। 13 फरवरी, 2026 की डेट पर निर्धारित मार्वल के एक शीर्षकहीन प्रोजेक्ट के शेड्यूल को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा 25 जुलाई 2025 को 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' और 31 जुलाई, 2026 को टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर-मैन' के बीच कोई और मार्वल फीचर फिल्म नहीं रिलीज होने वाली है।

यह खबर भी पढ़ें: Vir Das: कान 2025 में इन्फलुएंसर्स के जाने पर उठा सवाल तो भड़के कॉमेडियन वीर दास, बॉलीवुड को लगाई फटकार

एवेंजर्स की दोनों फिल्मों के बारे में
‘डूम्सडे' और 'सीक्रेट वॉर्स' मार्वल स्टूडियोज के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण होनी वाली फिल्मों में से एक है। इसमें डॉक्टर डूम के रूप में रॉबर्ट डाउनी जूनियर नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में 'थंडरबोल्ट्स', 'फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' और यहां तक कि 'एक्स-मेन' फ्रैंचाइज के सुपरहीरोज की टीम भी शामिल होंगी। इस वक्त फिल्म का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed