सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ayushmann Khurrana Praises Thamma Co Actor Varun Dhawan Says He Is Brilliant Actor

आयुष्मान खुराना ने वरुण धवन को बताया बेहतरीन अभिनेता, बोले- ‘उनमें एक लय है, फाइट सीक्वेंस में मिली मदद’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 29 Oct 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Ayushmann Khurrana Praises Varun Dhawan: आयुष्मान खुराना और वरुण धवन ‘थामा’ में एकसाथ नजर आए हैं। अब आयुष्मान ने वरुण की जमकर तारीफ की है। जानिए आयुष्मान ने क्या कुछ कहा…

Ayushmann Khurrana Praises Thamma Co Actor Varun Dhawan Says He Is Brilliant Actor
आयुष्मान खुराना और वरुण धवन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म 9 दिनों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म में आयुष्मान और वरुण धवन के बीच भी टक्कर देखने को मिली है। यही कारण है कि अब सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर तुलना शुरू हो गई है। हालांकि, इस बीच आयुष्मान ने वरुण धवन की दिल खोलकर तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बताया है।

हमने साथ में की करियर की शुरुआत
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में आयुष्मान ने वरुण के साथ काम करने पर बात करते हुए कहा कि हम बहुत उत्साहित थे। क्योंकि हमने अपने करियर की शुरुआत साथ में की थी। 2012 में मेरी फिल्म ‘विकी डोनर’ रिलीज हुई थी और मुझे लगता है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ भी उसी साल आई थी। हम अलग-अलग इवेंट्स, शोज वगैरह में एक-दूसरे से मिलते रहे। वह सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं और एक बहुत अच्छे सह-अभिनेता भी हैं। यहां तक कि फाइट सीक्वेंस के दौरान भी, अच्छी बात यह थी कि किसी को जरा भी चोट नहीं आई। इसे बहुत अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया था। अगर आपके सह-कलाकार में लय की समझ हो तो यह वाकई मददगार होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे आया 'विकासपुरी के वूल्वरिन' डायलॉग का आईडिया
अभिनेता ने आगे कहा कि लड़ाई लय की तरह है। कोरियोग्राफी भी वैसी ही है। आपको इस बीट पर यहां होना है, आपको उस बीट पर वहां होना है। अगर आप डांस कर सकते हैं, तो आप फिल्मों में लड़ भी सकते हैं। फिल्म के डायलॉग 'विकासपुरी के वूल्वरिन' के बारे में आयुष्मान ने कहा कि मुझे लगा कि चूंकि मेरी पहली नौकरी दिल्ली में थी और मेरी मां दिल्ली से हैं। हालांकि, मैं चंडीगढ़ से हूं, मैंने वहां काफी समय बिताया है। दिल्ली मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। इसलिए मैंने सोचा कि वहां का थोड़ा स्थानीय स्वाद होना चाहिए। जैसा कि कहते हैं, अनुप्रास अलंकार। इसलिए 'विकासपुरी के वूल्वरिन' में एक खास तरह का वाइब था। इसलिए मुझे लगता है कि मैंने उसे इसमें जोड़ दिया।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘साईं बाबा’ फेम एक्टर सुधीर दलवी की मदद को आगे आईं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है ‘थामा’
‘थामा’ की बात करें तो यह मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। वरुण धवन की ‘भेड़िया’ भी इसी यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इसलिए ‘थामा’ में भी वरुण के भेड़िया के किरदार का कैमियो है। ‘थामा’ में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed