लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, बंगाली प्लेबैक सिंगर ने तोड़ी चुप्पी; बोलीं- लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े…
Bengali Playback singer Lagnajita Chakraborty: हाल ही में बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला करने, उन्हें मारने की कोशिश की। इस कथित हमले पर सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है।
विस्तार
मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती को हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बहुत ही दुखद घटना का सामना करना पड़ा। उन पर एक व्यक्ति ने इसलिए हमला किया क्योंकि वह ‘जागो मां’ नाम एक गीत गा रही थीं। इस गाने पर उस व्यक्ति ने आपत्ति जाहिर की और सिंगर को मारने के लिए स्टेज पर दौड़ा। इस घटना पर अब बंगाली सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती ने अपना पक्ष रखा है। जानिए, क्या है ये पूरा मामला?
मारने के इरादे से एक शख्स स्टेज की तरफ दौड़ा
एएनआई से की गई बातचीत में बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती कहती हैं, ‘मैंने अपना शो शाम 7 बजे के आसपास शुरू किया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। शाम 7:45 बजे के आसपास, मैंने 7 गाने गा लिए थे। अपना 8वां गाना शुरू करने वाली थी। यह 7वां गाना 'जागो मां' था, जो 'देवी चौधुरानी' फिल्म का है। इस गाने के बाद जब मैं दर्शकों से बात कर रही थी, तो अचानक मैंने देखा कि दर्शकों में से एक आदमी स्टेज की तरफ दौड़ रहा है। वह मेरे बहुत करीब आ गया। जिस स्कूल में मैं परफॉर्म कर रही थी, वह मेरे पूरे कॉन्सर्ट की रिकॉर्डिंग कर रहा था, जो बहुत नॉर्मल बात है। हर ऑर्गनाइजर ऐसा करता है। लेकिन मेरे पास उस वीडियो रिकॉर्डिंग का एक्सेस नहीं है क्योंकि वह स्कूल की वीडियो है। अगर कोई उस वीडियो को एक्सेस कर पाता है, अगर वह पब्लिक में आता है, तो हर कोई देख सकता है कि महबूब मल्लिक नाम का व्यक्ति मुझे मारने के इरादे से स्टेज की तरफ दौड़ा था।’
#WATCH | Kolkata, West Bengal | On the alleged assault on her, Bengali playback singer Lagnajita Chakraborty says, "I had started my show at around 7 pm and it was going smoothly. At around 7:45 pm, I was done singing 7 songs and I was going to start with my 8th one in the… pic.twitter.com/Jit3fSe6Z8
— ANI (@ANI) December 21, 2025
पुसिल और प्रशासन से सिंगर को है उम्मीद
सिंगर आगे बताती हैं, ‘सीधे शब्दों में कहूं तो, वह मुझे पीटना चाहता था। जब लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े और उसे खींच रहे थे, तो उसने चिल्लाकर कहा था, बहुत हो गया जागो मां, अब कुछ सेक्युलर गाओ। बांग्ला एक खूबसूरत भाषा है जिसमें किसी व्यक्ति को संबोधित करने के लिए कई शब्द हैं, लेकिन उसने मुझे 'तू' कहा, जिसे मैं ठीक नहीं कहूंगी। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। हम किसी अनजान व्यक्ति या मेहमान के साथ ऐसा नहीं करते। इसका इस्तेमाल बहुत करीबी लोगों के लिए किया जाता है या गाली के तौर पर किया जाता है। शो से निकलने के बाद मैं भगवानपुर पुलिस स्टेशन गई और एक शिकायत दर्ज करवाई। मुझे पुलिस और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। मुझे पता है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। आने वाले दिनों में मेरा आरामबाग इलाके में एक और शो है। मैं 'जागो मां' गाने को वहां पर गाने जा रही हूं। मुझे पता है कि पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करेंगे कि मैं ‘जागो मां’ गाना गाऊं और इसके लिए मुझे मारा न जाए। मैं सुरक्षित घर लौट सकूं।’
कौन है प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती?
लग्नजिता चक्रवर्ती कोलकाता की जानी-मानी सिंगर हैं। साल 2014 में उन्होंने अपने सिंगर करियर की शुरुआत की। वह समय कम उम्र की बंगाली सिंगर हैं, जिन्होंने यूएस म्यूजिकल टूर किया। कई अवॉर्ड भी इस सिंगर को अपनी गायिकी के लिए मिल चुके हैं।