सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bengali Playback singer Lagnajita Chakraborty React On the Alleged assault

लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, बंगाली प्लेबैक सिंगर ने तोड़ी चुप्पी; बोलीं- लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 21 Dec 2025 09:05 PM IST
सार

Bengali Playback singer Lagnajita Chakraborty: हाल ही में बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला करने, उन्हें मारने की कोशिश की। इस कथित हमले पर सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है। 

विज्ञापन
Bengali Playback singer Lagnajita Chakraborty React On the Alleged assault
बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती को हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बहुत ही दुखद घटना का सामना करना पड़ा। उन पर एक व्यक्ति ने इसलिए हमला किया क्योंकि वह ‘जागो मां’ नाम एक गीत गा रही थीं। इस गाने पर उस व्यक्ति ने आपत्ति जाहिर की और सिंगर को मारने के लिए स्टेज पर दौड़ा। इस घटना पर अब बंगाली सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती ने अपना पक्ष रखा है। जानिए, क्या है ये पूरा मामला?

Trending Videos


मारने के इरादे से एक शख्स स्टेज की तरफ दौड़ा 
एएनआई से की गई बातचीत में बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती कहती हैं, ‘मैंने अपना शो शाम 7 बजे के आसपास शुरू किया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। शाम 7:45 बजे के आसपास, मैंने 7 गाने गा लिए थे। अपना 8वां गाना शुरू करने वाली थी। यह 7वां गाना 'जागो मां' था, जो 'देवी चौधुरानी' फिल्म का है। इस गाने के बाद जब मैं दर्शकों से बात कर रही थी, तो अचानक मैंने देखा कि दर्शकों में से एक आदमी स्टेज की तरफ दौड़ रहा है। वह मेरे बहुत करीब आ गया। जिस स्कूल में मैं परफॉर्म कर रही थी, वह मेरे पूरे कॉन्सर्ट की रिकॉर्डिंग कर रहा था, जो बहुत नॉर्मल बात है। हर ऑर्गनाइजर ऐसा करता है। लेकिन मेरे पास उस वीडियो रिकॉर्डिंग का एक्सेस नहीं है क्योंकि वह स्कूल की वीडियो है। अगर कोई उस वीडियो को एक्सेस कर पाता है, अगर वह पब्लिक में आता है, तो हर कोई देख सकता है कि महबूब मल्लिक नाम का व्यक्ति मुझे मारने के इरादे से स्टेज की तरफ दौड़ा था।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन
 

पुसिल और प्रशासन से सिंगर को है उम्मीद 
सिंगर आगे बताती हैं, ‘सीधे शब्दों में कहूं तो, वह मुझे पीटना चाहता था। जब लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े और उसे खींच रहे थे, तो उसने चिल्लाकर कहा था, बहुत हो गया जागो मां, अब कुछ सेक्युलर गाओ। बांग्ला एक खूबसूरत भाषा है जिसमें किसी व्यक्ति को संबोधित करने के लिए कई शब्द हैं, लेकिन उसने मुझे 'तू' कहा, जिसे मैं ठीक नहीं कहूंगी। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। हम किसी अनजान व्यक्ति या मेहमान के साथ ऐसा नहीं करते। इसका इस्तेमाल बहुत करीबी लोगों के लिए किया जाता है या गाली के तौर पर किया जाता है। शो से निकलने के बाद मैं भगवानपुर पुलिस स्टेशन गई और एक शिकायत दर्ज करवाई। मुझे पुलिस और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। मुझे पता है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। आने वाले दिनों में मेरा आरामबाग इलाके में एक और शो है। मैं 'जागो मां' गाने को वहां पर गाने जा रही हूं। मुझे पता है कि पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करेंगे कि मैं ‘जागो मां’ गाना गाऊं और इसके लिए मुझे मारा न जाए। मैं सुरक्षित घर लौट सकूं।’

कौन है प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती? 
लग्नजिता चक्रवर्ती कोलकाता की जानी-मानी सिंगर हैं। साल 2014 में उन्होंने अपने सिंगर करियर की शुरुआत की। वह समय कम उम्र की बंगाली सिंगर हैं, जिन्होंने यूएस म्यूजिकल टूर किया। कई अवॉर्ड भी इस सिंगर को अपनी गायिकी के लिए मिल चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed