The Bengal Files: बंगाल में फिल्म रिलीज के लिए लोगों ने बुलंद की आवाज; विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की तस्वीरें
The Bengal Files Controversy: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस फिल्म को बंगाल में नहीं रिलीज किया गया है। अब फिल्म के समर्थन में उतरे बंगाली लोग।

विस्तार
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द बंगाल फाइल्स' का बंगाल में भारी विरोध हो रहा है, जिसके चलते इसे कोलकाता छोड़ सभी जगह शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। अब फिल्म के समर्थन में बंगाली लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और रिलीज की मांग उठा रहे हैं। इसकी तस्वीरें खुद डायेरक्टर विवेक ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ के बैन का किया विरोध
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बंगाल के स्थानीय लोग ‘द बंगाल फाइल्स’ के समर्थन में आवाज उठाते दिख रहे हैं और फिल्म को बंगाल में रिलीज करने की मांग उठा रहे हैं। सभी तस्वीरों में लोग बैनर और पोस्टर लेकर विरोध जताते दिख रहे हैं। डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार बंगाली लोगों ने द बंगाल फाइल्स फिल्म पर लगे अनोपचारिक बैन के खिलाफ सिनेमाघरों में विरोध प्रदर्शन शुरू किया।’
फिल्म के बारे में
विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ 1946 के कलकत्ता नरसंहार और नोआखली दंगों पर आधारित है। फिल्म की स्टारकास्ट में अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सिमरत कौर रंधावा, पुनीत इस्सर, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी और दिब्येंदु भट्टाचार्य शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Ashish Kapoor: दुष्कर्म के आरोपी टीवी एक्टर आशीष कपूर का हुआ पोटेंसी टेस्ट, सबूत की तलाश में दिल्ली पुलिस
पहले दिन के कलेक्शन ने किया निराश
'द बंगाल फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के दिन मात्र 1.75 करोड़ रुपये कमाए। अभी तक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2.17 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि, फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है।