National Film Awards: मोहनलाल से गले मिले शाहरुख, वैभवी के लिए फोटोग्राफर बनीं रानी; नेशनल अवॉर्ड के खास पल
Best Moment Of 71st National Film Awards: नई दिल्ली में हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान कई पल ऐसे आए जो खास बन गए। यहां देखिए कार्यक्रम के वो खास पल।
विस्तार
आज यानी मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन किया गया। इस दौरान शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, मोहनलाल और विक्रांत मैसी समेत तमाम हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। यहां देखते हैं अवॉर्ड समारोह के कुछ खास पल, जो कैमरे में हुए कैद।
अश्विनी वैष्णव ने मोहनलाल को बताया रियल ओजी
इस सम्मान समारोह में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जब केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्ण ने अपना संबोधन दिया तो उन्होंने मोहनलाल को रियल ओजी कहकर संबोधित किया। अश्विनी वैष्णव ने मोहनलाल की जमकर तारीफ की।
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | Union I&B Minister Ashwini Vaishnaw says "... The Prime Minister has a very clear vision to make India a hub of content creation. In the National Film Awards, a promise was made to you that we would create a new platform in a new format… pic.twitter.com/2gBMIHrDvp
— ANI (@ANI) September 23, 2025
यह खबर भी पढ़ेंः 71st National Film Awards: मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के सम्मान, शाहरुख और विक्रांत बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
शाहरुख ने सभी लोगों को किया सलाम
कार्यक्रम में शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस दौरान जब शाहरुख मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का सलाम करते हुए अभिवादन किया। शाहरुख के मंच पर पहुंचते ही पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu confers Superstar Shah Rukh Khan with the National Film Award for the Best Actor in a Leading Role for his film 'Jawan'.
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/e3H4Kv4epy
शाहरुख-रानी ने खींची वैभवी मर्चेंट की फोटो
कार्यक्रम के दौरान एक खूबसूरत पल तब देखन को मिला, जब कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड लेने पहुंचीं। इस दौरान शाहरुख खान और रानी मुखर्जी वैभवी की अपने फोन में फोटो खींचते और वीडियो बनाकर इस पल को कैद करते नजर आए।
🎬 71st National Film Awards🏆
— PIB India (@PIB_India) September 23, 2025
Vaibhavi Merchant wins the Best Choreography award for the song ‘Dhindhora Baje Re’ from the film Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani at the #71stNationalFilmAwards
#NFA2023 pic.twitter.com/PX9uDFSY6a
यह खबर भी पढ़ेंः National Film Award: पारंपरिक लिबास में दादासाहेब फाल्के सम्मान लेने पहुंचे मोहनलाल, SRK का अंदाज सबसे जुदा
शिल्पा राव के माता-पिता ने कैमरे में कैद किया पल
जब सिंगर शिल्पा राव को ‘जवान’ फिल्म के गाने ‘चलेया..’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिला, तो समारोह में मौजूद उनके माता-पिता ने खड़े होकर ताली बजाई। साथ ही अपनी बेटी के इस यादगार पल को भी अपने फोन में कैद किया।
Shilpa Rao wins the 71st National Film Award for the Best Female Playback Singer for Chaleya in Jawan. 💥❤️🔥 pic.twitter.com/Qp7uXqXV0q
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 23, 2025
निर्देशक सुकुमार की बेटी को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘पुष्पा’ फिल्म के निर्देशक सुकुमार की बेटी सुकृति को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस दौरान निर्देशक सुकुमार भी बेटी का हौसला अफजाई करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़ेंः National Film Award: 'पुष्पा' फेम निर्देशक की बेटी ने पहली ही फिल्म के लिए झटका नेशनल अवॉर्ड, देखिए तस्वीर
कार्यक्रम के दौरान एक खूबसूरत पल उस समय कैमरे में कैद हुआ जब दो सुपरस्टार्स एकसाथ मिले। समारोह के दौरान मोहनलाल और शाहरुख खान एक-दूसरे से गले मिले। इसके बाद शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने मोहनलाल के साथ तस्वीर भी खिंचाई।
अवॉर्ड मिलने के बाद रानी ने ली सेल्फी
मारोह के दौरान रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी एक साथ बैठे नजर आए। इस दौरान रानी मुखर्जी अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी एक सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें वो मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीर खींच रही हैं।
इस दौरान मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर उनकी पत्नी उन्हें गले लगाते और प्यार से चूमती नजर आईं। जबकि एक तस्वीर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी आपस में बातचीत करते दिखे।