सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Betting App Case: ED attaches assets of actors Sonu Sood Urvashi Rautela and Neha Sharma

बेटिंग एप केस में ईडी का एक्शन, सोनू सूद सहित इन सितारों की संपत्तियां जब्त; लगे हैं ये आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 19 Dec 2025 10:05 PM IST
सार

ED Action On Betting App Case: सोनू सूद, उर्वशी रौतेला सहित कई चर्चित सेलेब्स की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। दरअसल, बेटिंग एप केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन पर ईडी ने एक्शन लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

विज्ञापन
Betting App Case: ED attaches assets of actors Sonu Sood Urvashi Rautela and Neha Sharma
सोनू सूद-उर्वशी रौतेला-नेहा शर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सट्टेबाजी एप मामले में ईडी ने कई दिग्गज हस्तियों पर एक्शन लिया है। इसमें चर्चित खिलाड़ी के साथ-साथ फिल्म जगत के सितारे भी हैं, जिन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और नेहा शर्मा के नाम इनमें शामिल हैं। ईडी द्वारा की जा रही कथित अवैध सट्टेबाजी एप 1xBet की जांच में इन सितारों के नाम आए हैं। 

Trending Videos


जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है
ईडी की जांच में फिल्मी सितारों के अलावा नामी क्रिकेटर और सांसद का नाम भी है। इस मामले में आरोपियों की 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई है। अभी तक जांच एजेंसी ईडी द्वारा कुल 19 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस केस की जांच का दायरा, अब बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में कई दूसरे जाने-माने चेहरे ईडी की पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


'भाबी जी घर पर हैं 2.0' में कॉमेडी के साथ होगा हॉरर का तड़का, अंगूरी भाभी बनकर खूब हंसाएगी शिल्पा शिंदे

फिल्म जगत के ये चेहरे रडार पर
सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के मामले की जांच में ईडी द्वारा जो संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें जिन चर्चित चेहरों का नाम है, उनमें फिल्म जगत की तीन हस्तियां हैं। जांच एजेंसी ने इस मामले में कथित वित्तीय लेन-देन का पता लगाया है। जिन सितारों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें नामी अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और नेहा शर्मा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अंकुश हाजरा भी हैं।

किसकी कितनी संपत्ति जब्त?
इस मामले में ईडी ने उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये (उनकी मां के नाम पर पंजीकृत), सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये और अंकुश हजारा 47.20 करोड़ रुपये संपत्तियां अटैच की गई हैं। यह कार्रवाई गुरुवार को हुई है। ईडी ने पहले भी 1xBet मामले में कई बड़े नामों के खिलाफ कार्रवाई की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed