जीनत अमान ने शेयर की हेलेन और बादशाह के साथ प्यारी तस्वीरें, लिखी दिल की बात, फैंस से किया खास सवाल
Zeenat Aman Post: दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर इंडियन आइडल के सेट से अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि अब वह उस उम्र में पहुंच गई हैं, जहां उनके बच्चे उनकी परवरिश करने लगे हैं।
विस्तार
जीनत की ये तस्वीरें रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 16 के सेट की हैं। पहली तस्वीर उनके जन्मदिन के जुड़वां, बादशाह द्वारा बनाई गई एक डूडल तस्वीर है, जो संगीत रियलिटी शो में जज भी हैं। दूसरी तस्वीर में जीनत और दिग्गज अभिनेत्री हेलेन को दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में वह इंडियन आइडल के जजों श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी नजर आ रहे हैं।
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या आपमें से कोई उस उम्र में है, जहां अब उनके बच्चे उनकी देखभाल करने लगे हैं? हाल ही में मुझे बच्चों से डांट पड़ी कि मां, अच्छी सेल्फी और नेचुरल फोटो लेना सीखो। तुम अब इंस्टाग्राम पर मशहूर हो, इसलिए हम पर निर्भर मत रहो।'
जीनत ने आगे लिखा, 'मुझे उनकी यह बात बुरी लगी और उससे भी ज्यादा तब, जब अगले हफ्ते उन्होंने मेरी ली हुई फोटो को भी पसंद नहीं किया। खैर, वो फोटो अब डिलीट हो गईं, लेकिन यहां तीन फोटो हैं, जो मैंने बच्चों की मदद के बिना खुद ली और पोस्ट की।'
जीनत ने अपनी इस पोस्ट में हेलेन और बादशाह का जिक्र करते हुए लिखा, 'मेरे नए जन्मदिन वाले जुड़वा बादशाह का बनाया हुआ बहुत सही डूडल। खूबसूरत और हमेशा ग्रेसफुल हेलेन को ढेर सारा प्यार। सबके लिए दिल से प्यार।'
जीनत ने आगे अपने फैंस से खास सवाल पूछा, 'अब इन स्टार्स को अपनी पोस्ट पर डालने के बदले, आप मुझे बताओ कि आपकी सबसे पसंदीदा पब्लिक फिगर या सेलिब्रिटी कौन है और क्यों?'
यह भी पढ़ें: 29 साल बाद फिल्म में साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फिल्म 'बॉर्डर' में कर चुके हैं काम