सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Dhurandhar Actor Rakesh Bedi Reaction on claims of behaving inappropriately with actress Sara Arjun

'देखने वालों की आंख में गड़बड़ है'; 51 साल छोटी सारा को किस करने पर राकेश बेदी ट्रोल; एक्टर ने दी ये सफाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 20 Dec 2025 12:03 AM IST
सार

Rakesh Bedi On Viral Kiss Video: अभिनेता राकेश बेदी इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं। इस बीच इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राकेश बेदी को ट्रोल किया जा रहा है। जानिए क्या है मामला?

विज्ञापन
Dhurandhar Actor Rakesh Bedi Reaction on claims of behaving inappropriately with actress Sara Arjun
राकेश बेदी ने सारा अर्जुन को किस करने के वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राकेश बेदी ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' में जमील जमाली का रोल अदा किया है। उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। सारा अर्जुन ने फिल्म में उनकी बेटी एलीना जमाली की भूमिका निभाई है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का है। इसमें 71 वर्षीय राकेश बेदी खुद से 51 साल छोटी सारा अर्जुन को किस करते दिखे हैं। उन्हें इसे लेकर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

Trending Videos

ऑनस्क्रीन बेटी के कंधे पर किस करने के बाद ट्रोल हुए राकेश बेदी
'धुरंधर' के अभिनेता ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा अर्जुन को किस करने के वायरल वीडियो पर हुई ट्रोलिंग के बाद चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची थी। इस दौरान राकेश बेदी ने 'धुरंधर' में अपनी ऑनस्क्रीन बेटी सारा को कंधे पर किस कर दिया। इसी पर उनकी जमकर आलोचना हुई है। इस पर राकेश बेदी का कहना है कि यह देखने वालों की आंखों की गड़बड़ है। 

'लोग उसमें स्नेह नहीं देख रहे'
नेटिजन्स राकेश बेदी पर सारा अर्जुन के साथ गलत तरह से व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। इस पर राकेश बेदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि लोगों ने इसे गलत तरीके से समझा। एक्टर ने कहा, 'सारा मेरी उम्र की आधी से भी कम है। फिल्म में मेरी बेटी का रोल निभाया है। शूटिंग के दौरान जब भी हम मिलते थे, वह मुझे गले लगाती थी, जैसे बेटी पिता को लगाती है। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, जो स्क्रीन पर भी दिखता है। उस दिन भी वैसा ही था, लेकिन लोग उसमें स्नेह नहीं देख रहे'।

कहा- 'लोगों ने मुद्दा बना दिया है'
राकेश बेदी ने आगे कहा, 'एक बुजुर्ग आदमी का युवा लड़की के लिए स्नेह था वहा। देखने वाले की आंख में गड़बड़ है, तो क्या कर सकते हैं? मैं स्टेज पर, उसके माता-पिता के सामने, बुरे इरादे से उसे किस क्यों करूंगा? लोग सोशल मीडिया पर ऐसी बातें बनाते हैं। कोई भी बात नहीं है, बस मुद्दा बना दिया गया है'। एक्टर ने यह भी कहा कि वेखुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे। उन्होंने कहा,' मैं खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा। मेरा काम लोगों के दिलों को छू चुका है, वह काम मेरे लिए बोलता है'। बता दें कि सारा अर्जुन 20 वर्ष की हैं। 'धुरंधर' से उन्होंने डेब्यू किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed