{"_id":"69459a3d121aeacf3209196e","slug":"agastya-nanda-on-working-with-dharmendra-in-ikkis-share-experience-with-legend-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'वे हमेशा पूरी तरह से शामिल...', अगस्त्य नंदा ने 'इक्कीस' में धर्मेंद्र के साथ काम करने के अनुभव को किया साझा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'वे हमेशा पूरी तरह से शामिल...', अगस्त्य नंदा ने 'इक्कीस' में धर्मेंद्र के साथ काम करने के अनुभव को किया साझा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:10 AM IST
सार
Dharmendra Ikkis: अगस्त्य नंदा ने आगामी युद्ध-ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया।
विज्ञापन
इक्कीस
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। उनका निधन इस साल नवंबर में हो गया था। हाल ही में निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि धर्मेंद्र की याद में फिल्म 'इक्कीस' में उनकी एक तस्वीर और एक छोटा सा संदेश जोड़ा गया है। वहीं अगस्त्य नंदा ने धर्मेंद्र के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया।
Trending Videos
सेट पर धर्मेंद्र कैसे थे
'इक्कीस' में धर्मेंद्र की भूमिका स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी से ज्यादा गहरी छाप छोड़ती है। यह फिल्म इतिहास, कर्तव्य और बलिदान की कहानी है। इसमें उनका अभिनय भावनात्मक आधार बनता है, जो उनके लंबे करियर की गर्मजोशी और सहजता दिखाता है। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, राघवन ने कहा कि धर्मेंद्र का अपना स्वभाव बेहद आसान और बहुत मानवीय था।
'इक्कीस' में धर्मेंद्र की भूमिका स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी से ज्यादा गहरी छाप छोड़ती है। यह फिल्म इतिहास, कर्तव्य और बलिदान की कहानी है। इसमें उनका अभिनय भावनात्मक आधार बनता है, जो उनके लंबे करियर की गर्मजोशी और सहजता दिखाता है। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, राघवन ने कहा कि धर्मेंद्र का अपना स्वभाव बेहद आसान और बहुत मानवीय था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगस्त्य नंदा का धर्मेंद्र के साथ अनुभव
अगस्त्य नंदा के लिए यह अनुभव बहुत खास था। 'इक्कीस' उनके शुरुआती करियर में एक दिग्गज के साथ काम करने का मौका था। यह याद आज भी उनके दिल में है। अगस्त्य ने कहा, 'हमारे ज्यादा सीन साथ नहीं थे, लेकिन जितना समय साथ बिताया, वह यादगार है।' पहली मुलाकात में वे घबरा रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि इतने बड़े स्टार से कैसे बात करें। लेकिन धर्मेंद्र ने फौरन सारी दूरियां मिटा दीं। उन्होंने कहा, 'धर्मेंद्र ने कभी यह महसूस नहीं कराया कि वे मुझसे बड़े हैं। वे दोस्त की तरह बात करते थे।' अगस्त्य ने उन्हें सेट पर गर्मजोशी भरा, सहज और बहुत ऊर्जावान बताया।
अगस्त्य नंदा के लिए यह अनुभव बहुत खास था। 'इक्कीस' उनके शुरुआती करियर में एक दिग्गज के साथ काम करने का मौका था। यह याद आज भी उनके दिल में है। अगस्त्य ने कहा, 'हमारे ज्यादा सीन साथ नहीं थे, लेकिन जितना समय साथ बिताया, वह यादगार है।' पहली मुलाकात में वे घबरा रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि इतने बड़े स्टार से कैसे बात करें। लेकिन धर्मेंद्र ने फौरन सारी दूरियां मिटा दीं। उन्होंने कहा, 'धर्मेंद्र ने कभी यह महसूस नहीं कराया कि वे मुझसे बड़े हैं। वे दोस्त की तरह बात करते थे।' अगस्त्य ने उन्हें सेट पर गर्मजोशी भरा, सहज और बहुत ऊर्जावान बताया।
अगस्त्य को धर्मेंद्र से क्या सीख मिली
अगस्त्य को सबसे ज्यादा प्रभावित किया धर्मेंद्र की हमेशा मौजूदगी ने। कई बड़े अभिनेता शूट के बीच अपनी वैन में चले जाते हैं, लेकिन धर्मेंद्र पूरी शूटिंग देखते रहते थे। वे पूरी तरह शामिल और उत्सुक रहते थे। अगस्त्य ने कहा, 'वे हमेशा वहां रहते थे, हमेशा जुड़े रहते थे।'
अगस्त्य को सबसे ज्यादा प्रभावित किया धर्मेंद्र की हमेशा मौजूदगी ने। कई बड़े अभिनेता शूट के बीच अपनी वैन में चले जाते हैं, लेकिन धर्मेंद्र पूरी शूटिंग देखते रहते थे। वे पूरी तरह शामिल और उत्सुक रहते थे। अगस्त्य ने कहा, 'वे हमेशा वहां रहते थे, हमेशा जुड़े रहते थे।'
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र फिल्म का पूरा वर्जन देख नहीं पाए और इसी से उनका अभिनय और ज्यादा भावुक लगता है। अगस्त्य ने कहा, 'यह बहुत दुख की बात है। वे अपना काम नहीं देख सके। यह दिल को छू जाता है। धरम जी फिल्म का मेरा सबसे पसंदीदा हिस्सा हैं।'
धर्मेंद्र फिल्म का पूरा वर्जन देख नहीं पाए और इसी से उनका अभिनय और ज्यादा भावुक लगता है। अगस्त्य ने कहा, 'यह बहुत दुख की बात है। वे अपना काम नहीं देख सके। यह दिल को छू जाता है। धरम जी फिल्म का मेरा सबसे पसंदीदा हिस्सा हैं।'
'इक्कीस' फिल्म के बारे में
फिल्म का आखिरी ट्रेलर 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ था। इसमें धर्मेंद्र का किरदार कहता है कि अगस्त्य का किरदार अरुण हमेशा 21 साल का ही रहेगा। फिल्म में जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: जीनत अमान ने शेयर की हेलेन और बादशाह के साथ प्यारी तस्वीरें, लिखी दिल की बात, फैंस से किया खास सवाल
फिल्म का आखिरी ट्रेलर 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ था। इसमें धर्मेंद्र का किरदार कहता है कि अगस्त्य का किरदार अरुण हमेशा 21 साल का ही रहेगा। फिल्म में जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: जीनत अमान ने शेयर की हेलेन और बादशाह के साथ प्यारी तस्वीरें, लिखी दिल की बात, फैंस से किया खास सवाल