Khesari Lal Yadav: फादर्स डे पर खेसारी लाल ने अपने पिता के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- 'हमार हिम्मत...बाउजी'
Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने फादर्स डे पर आज रविवार को एक फोटो शेयर की है। इसमें वे अपने बाउजी यानी पिता के साथ नजर आ रहे हैं।

विस्तार
आज रविवार 15 जून को फिल्म जगत से सितारों ने अपने पिता के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर की हैं। किसी ने पुरानी फोटो शेयर की हैं, तो किसी ने दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

खेसारी लाल ने शेयर की पिता के साथ फोटो
खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इसमें वे अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। उनके पिता खेसारी को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा है, 'हमार हिम्मत, बाउजी'। साथ में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।

कल रिलीज होगा खेसारी का नया गाना
इसके साथ खेसारी ने अपने नए गाने की रिलीज पर अपडेट शेयर किया है। उनका गाना कल सोमवार को रिलीज होगा। गाने का टाइटल है, 'आम भईल छोट'। पोस्ट शेयर करते हुए खेसारी ने लिखा है, 'GMJ लेकर आ रहा है एक और धमाका। खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में कल सुबह 06:30 बजे केवल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल चैनल पर'।
Akshara Singh: पापा से पिटते-पिटते बचीं अक्षरा सिंह, तस्वीर शेयर कर जानिए क्या बोलीं भोजपुरी क्वीन?
Global Music Junction Bhojpuri (@gmjbhojpuri) द्वारा साझा की गई पोस्ट
'गॉडफादर' में नजर आएंगे खेसारी
खेसारी लाल अपने अभिनय के साथ-साथ गायिकी के लिए भी मशहूर हैं। उनके गाने यूट्यूब पर खूब ट्रेंड करते हैं। कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ खेसारी का गाना 'मौसमी' भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इससे पहले खेसारी का गाना 'अहिरान' भी काफी हिट रहा। फिल्म की बात करें तो खेसारी 'गॉडफादर' में नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है।