मोनालिसा ने पिता की जन्मतिथि पर दी श्रद्धांजलि, बताई अपनी परेशानी; लिखा- 'बाबा मेरा मुश्किल वक्त चल रहा है...'
Monalisa's Father: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने पिता की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। इसके साथ ही मोनालिसा ने अपने पिता के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
विस्तार
मोनालिसा का पोस्ट
मोनालिसा ने अपने पिता की जयंती पर कई यादगार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कई तस्वीरों में मोनालिसा अपने पिता के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मोनालिसा ने अपने दिवंगत पिता को जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे बाबा… ।'
मोनालिसा का भावुक नोट
मोनालिसा ने अपने पिता की इन यादगार तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट भी लिखा। मोनालिसा ने लिखा, 'उम्मीद है आप वहां दूसरी दुनिया में बहुत खुश होंगे। आपका पसंदीदा बटरस्कॉच बर्थडे केक तो मैं भेज नहीं सकती, पर भगवान आपका बहुत ख्याल रख रहे होंगे। मुझे पूरा यकीन है कि आप वहां से मुझे देख रहे हो.'
मोनालिसा इन दिनों कुछ ज्यादा ही परेशान हैं, तभी तो उन्होंने इस पोस्ट में आगे अपनी मुश्किलों के बारे में लिखा और अपने पिता से गुजारिश की कि वह उनकी मदद करें। मोनालिसा ने लिखा, 'जानते हो कि अभी मेरे साथ बहुत मुश्किल वक्त चल रहा है। बाबा, मुझे अपना आशीर्वाद दो ना ताकि मैं मजबूत रहूं और हमेशा आपकी तरह मुस्कुराती रहूं। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं और हर रोज याद करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो। आपकी मुन्नी की तरफ से।'
यह भी पढ़ें: स्टारडम को लेकर शाहिद कपूर का खुलासा, जानिए खुद को 'स्टार' क्यों नहीं कहते 'ओ रोमियो' एक्टर..