{"_id":"6826e2570187528241056f8b","slug":"bhojpuri-actress-rani-chatterjee-new-film-jethani-shooting-starts-share-pics-with-ayaz-a-khan-nirahua-comments-2025-05-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rani Chatterjee: 'जेठानी' की शूटिंग शुरू, पहली बार रानी चटर्जी के साथ बतौर हीरो नजर आएगा यह भोजपुरी स्टार","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Rani Chatterjee: 'जेठानी' की शूटिंग शुरू, पहली बार रानी चटर्जी के साथ बतौर हीरो नजर आएगा यह भोजपुरी स्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 16 May 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Film Jethani Shooting: रानी चटर्जी जल्द ही फिल्म 'जेठानी' में नजर आएंगी। इस फिल्म की शुटिंग आज से शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी फिल्म के हीरो ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

रानी चटर्जी
- फोटो : इंस्टाग्राम@ranichatterjeeofficial
विज्ञापन
विस्तार
भोजुरी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'जेठानी' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फिल्म के एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही रानी की जमकर तारीफ भी की है।

Trending Videos
रानी चटर्जी की नई फिल्म 'जेठानी'
फिल्म में बतौर हीरो पहली बार रानी चटर्जी के साथ नजर आ रहे एक्टर अयाज खान ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी आगामी फिल्म 'जेठानी' की शूटिंग को लेकर जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में रानी चटर्जी के साथ अयाज खान क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं - जिस पर लिखा है - 'जेठानी'। दूसरी तस्वीर भी इन दोनों स्टार्स की ही है। इस पोस्ट के साथ अयाज खान ने कैप्शन में लिखा, 'मैं और रानी जी बहुत फिल्म साथ में किये है लेकिन पहली बार मैं उनको हीरो बना हूं, कुछ अलग देखने को मिलेगा आप सब को रानी जी की जितनी तारीफ करूं कम है।''
फिल्म में बतौर हीरो पहली बार रानी चटर्जी के साथ नजर आ रहे एक्टर अयाज खान ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी आगामी फिल्म 'जेठानी' की शूटिंग को लेकर जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में रानी चटर्जी के साथ अयाज खान क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं - जिस पर लिखा है - 'जेठानी'। दूसरी तस्वीर भी इन दोनों स्टार्स की ही है। इस पोस्ट के साथ अयाज खान ने कैप्शन में लिखा, 'मैं और रानी जी बहुत फिल्म साथ में किये है लेकिन पहली बार मैं उनको हीरो बना हूं, कुछ अलग देखने को मिलेगा आप सब को रानी जी की जितनी तारीफ करूं कम है।''
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सेलेब्स और फैंस के मजेदार कमेंट्स
अयाज की इस पोस्ट पर रानी ने स्माइली दिल वाले इमोजी बरसाए हैं। वहीं भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कमेंट में लिखा, 'भाई अब आप A में आ जाओगे। शुभकामनाएं।' एक फैन ने लिखा, 'सर शूटिंग लोकेशन क्या है', एक और फैन ने लिखा, 'मुझे बिहार पसंद है मुझे भोजपुरी पसंद है', एक और फैन ने लिखा, 'रानी जी एक भोजपुरी की लाजवाब हीरोइन है ऐसी कोई भी नहीं', एक और फैन ने लिखा, 'सुपर रानी चटर्जी', एक और फैन ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ा।'
यह भी पढ़ें: Sitaare Zaameen Par Star Cast: सितारे जमीन पर के 10 डिसेबल्ड बास्केटबॉल प्लेयर, जो करेंगे गुलशन की नाक में दम
अयाज की इस पोस्ट पर रानी ने स्माइली दिल वाले इमोजी बरसाए हैं। वहीं भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कमेंट में लिखा, 'भाई अब आप A में आ जाओगे। शुभकामनाएं।' एक फैन ने लिखा, 'सर शूटिंग लोकेशन क्या है', एक और फैन ने लिखा, 'मुझे बिहार पसंद है मुझे भोजपुरी पसंद है', एक और फैन ने लिखा, 'रानी जी एक भोजपुरी की लाजवाब हीरोइन है ऐसी कोई भी नहीं', एक और फैन ने लिखा, 'सुपर रानी चटर्जी', एक और फैन ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ा।'
यह भी पढ़ें: Sitaare Zaameen Par Star Cast: सितारे जमीन पर के 10 डिसेबल्ड बास्केटबॉल प्लेयर, जो करेंगे गुलशन की नाक में दम