ज्योति सिंह ने पवन सिंह के गाने पर शेयर किया वीडियो, यूजर बोले- 'भैया के गाने का सही इस्तेमाल आप करती हैं'
Jyoti Singh Video: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ता तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है। दोनों का तलाक केस कोर्ट में है। इस बीच ज्योति ने अभिनेता के चर्चित गाने पर वीडियो शेयर किया है।
विस्तार
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का करियर शानदार पड़ाव पर है। एक तरफ उनके नए-नए गाने रिलीज हो रहे हैं। वहीं, इन दिनों उन्हें रियलिटी शो में भी खूब देखा जा रहा है। मगर, अभिनेता की पर्सनल लाइफ तनाव के दौर से गुजर रही है। पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका तलाक का केस कोर्ट में है। मगर, ज्योति ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें पवन सिंह का गाना जोड़ा है।
पवन सिंह के गाने पर शेयर किया वीडियो
ज्योति सिंह का पति पवन सिंह से बेशक शादीशुदा जीवन उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। मगर, वे अभिनेता के गानों पर अक्सर वीडियो शेयर करती हैं। आज रविवार को उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फोन चलाती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे' सॉन्ग शेयर किया है।
नेटिजन बोले- 'लगता है सब ठीक होने वाला है'
इस वीडियो के साथ ज्योति ने कैप्शन में शरमाने वाला इमोजी, फेस किस इमोजी और इविल आई यानी बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी शेयर किया है। ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर नेटिजन्स के मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पवन भैया के गानों का सही इस्तेमाल आप ही करती हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आजकल आप सिर्फ भैया के गानों पर रील डाल रही हो भाभी। लग रहा है जल्द सब ठीक होने वाला है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'रिश्ते में जब दरार आ जाती है तो ठीक नहीं हो सकती। क्यो जाना चाहती हो पवन सिंह के पास?'
ज्योति ने विधानसभा चुनाव में आजमाई किस्मत
ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। काराकाट सीट से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। हालांकि, उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई।