त्रिशाकर मधु ने पवन सिंह के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट किया शेयर, लिखा- 'क्या ही कहूं हर शब्द छोटा है'
Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के साथ एक अभिनेत्री की वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे खुद उस अदाकारा ने शेयर किया है। कौन है वह एक्ट्रेस? जानिए
विस्तार
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की लोकप्रियता जबर्दस्त है। तमाम सितारे उनके साथ काम करने को उतावले रहते हैं। इस बीच एक भोजपुरी अदाकारा के साथ उनकी वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। इसे खुद उस एक्ट्रेस ने साझा किया है, और वह एक्ट्रेस हैं त्रिशाकर मधु। उन्होंने पवन सिंह के लिए एक नोट भी लिखा है।
लिखा- 'शुक्रिया बॉस'
त्रिशाकर मधु ने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वे और पवन सिंह वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ त्रिशा ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। त्रिशा ने लिखा है, 'प्रिय पवन जी, सबसे पहले तो हर चीज के लिए दिल से धन्यवाद और सचमुच मैंने अपने कैरियर की शुरुआत आपके साथ की और आज भी आपको प्रेरणा मानती हूं। आपकी तारीफ मे क्या ही कहूं, हर शब्द छोटा है। बस इतना कहना चाहती हूं कि हमारे पावर पैकेज और टीआरपी किंग को खूब सारा प्यार। एक बार फिर शुक्रिया बॉस'।
नेटिजन्स ने दिए रिएक्शन
त्रिशा के इस पोस्ट पर उनके और पवन सिंह के फैंस रिएक्शन देते हुए तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं कि दोनों साथ में कब दिखाई देंगे? बता दें कि त्रिशा कर मधु ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था। वे भोजपुरी फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इसके अलावा वे साउथ सिनेमा में भी एक्टिव हैं।
समर सिंह ने साझा किया पोस्ट
एक्टर समर सिंह ने भी पवन सिंह के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नई फिल्म के मुहूर्त की फोटोज साझा की हैं। उन्होंने लिखा है, 'महादेव आप सबके प्यार और आशीर्वाद की बदौलत आज से एक नई कहानी शुरू हुई। आदरणीय बड़े भैया पवन सिंह जी के साथ'।
View this post on Instagram