रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म 'परिणय सूत्र' का ट्रेलर रिलीज; धांसू क्लाइमैक्स के साथ दिखी दोस्ती की मिसाल
Parinay Sutra Trailer: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की आगामी फिल्म 'परिणय सूत्र' का ट्रेलर शनिवार को जारी किया गया। यह फिल्म दो सहेलियों की दोस्ती पर आधारित है, जिनमें दरार पड़ जाती है।
विस्तार
रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परिणय सूत्र' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज शनिवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और दर्शकों को पसंद आ रहा है। यह फिल्म बाल विवाह को दिखाती है। इसके साथ ही दोस्ती की मिसाल भी पेश करती है। जानिए कैसा है ट्रेलर
बाल विवाह और दोस्ती की कहानी पर आधारित ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसमें दो सहेलियों की कहानी है। एक सहेली के किरदार में रानी चटर्जी हैं और दूसरी सहेली तनुश्री हैं। तनुश्री की दो बेटियां हैं और रानी चटर्जी का एक बेटा है। दोनों सहेलियां मिलकर अपने बच्चों की शादी कराने का फैसला करती हैं। रानी चटर्जी अपने बेटे की शादी तनुश्री की बेटी से करती हैं और यह बाल विवाह होता है।
दो सहेलियों में आ जाती है दरार
तनुश्री का परिवार इस शादी के खिलाफ होता है। गौना होने तक तनुश्री को अपनी सहेली यानी रानी के खिलाफ भड़का दिया जाता है। तनुश्री के परिवार वाले कहते हैं कि शादी उसकी दो लड़कियों पर दया दिखाने के लिए की गई है, क्योंकि वे गरीब परिवार से हैं। गलतफहमियों की वजह से रानी और तनुश्री की दोस्ती का रिश्ता टूट जाता है। मगर फिल्म में एक हादसा होता है। इसके बाद एक ट्विस्ट आता है।
क्लाइमैक्स ने फूंकी जान
दरअसल, हादसे में रानी चटर्जी की सहेली तनुश्री की मौत हो जाती है। ऐसे में रानी चटर्जी तनुश्री की बेटी को अपनाती हैं या क्या होता है? यह ट्रेलर के क्लाइमैक्स में देखने को मिलेगा, जिसकी दर्शकों ने तारीफ की है। इस ट्रेलर को यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। ट्रेलर में इमोशन भी है, हंसी-मजाक के साथ ड्रामा भी भरपूर है। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि कहानी अरबिंद कहानी की है।