सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   Upcoming Bhojpuri Movies This Year Agni Pariksha Vivah 4 CID Babu Warning Saas Bahu Yamraj

Bhojpuri Movies: साउथ और बॉलीवुड ही नहीं, भोजपुरी सिनेमा में भी होगा धमाल; दस्तक देंगी ये फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 07 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Bhojpuri Movies In 2026: नए साल में कई नई फिल्में दस्तक देंगी। कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर जॉनर की फिल्मों की भरमार रहेगी। साउथ और बॉलीवुड ही नहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई दिलचस्प मूवीज रिलीज होंगी।

Upcoming Bhojpuri Movies This Year Agni Pariksha Vivah 4 CID Babu Warning Saas Bahu Yamraj
भोजपुरी फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी सितारों और सिनेमा का क्रेज काफी ज्यादा है। इस भाषा का दर्शक वर्ग बेसब्री से भोजपुरी फिल्मों का इंतजार करता है। खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह, रानी चटर्जी तमाम सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। नए साल 2026 में भोजपुरी इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। जानिए

Trending Videos

'अग्नि परीक्षा'
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'अग्नि परीक्षा' मार्च में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म होली पर दस्तक देगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में खेसारी लाल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी नजर आएंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

'विवाह 4'
फैमिली ड्रामा फ्रेंचाइजी 'विवाह' की चौथी कड़ी इस साल दस्तक देगी। फिल्म 'विवाह 4' में प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ मुख्य भूमिका में होंगे। उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आ सकती हैं। ‘विवाह’ सीरीज सास-बहू, ननद-भौजाई और पति-पत्नी के रिश्तों को खूबसूरती से दिखाती है। 

'सीआईडी बहू'
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘सीआईडी बहू’ भी साल 2026 में दर्शकों तक पहुंच सकती है। इसमें आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका अदा करती दिखेंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान अनंजय रघुराज ने संभाली है। फिल्म में सस्पेंस, थ्रिल और इन्वेस्टिगेशन का मजेदार मिश्रण होगा। इस फिल्म में राज सिंह राजपूत, पूजा ठाकुर, अयाज खान समेत अन्य एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। 

Upcoming Bhojpuri Movies This Year Agni Pariksha Vivah 4 CID Babu Warning Saas Bahu Yamraj
सास बहू यमराज - फोटो : सोशल मीडिया

'सास बहू यमराज'
इसके अलावा इस नए साल में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'सास बहू यमराज' का नाम भी शामिल है। इसमें विक्रांत सिंह और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं। संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म के निर्माता रोशन सिंह हैं।

'वार्निंग'
इसके अलावा फिल्म ‘वार्निंग’ भी इस साल रिलीज की कतार में है। यह दिवाली के अवसर पर दस्तक दे सकती है। पारिवारिक फिल्म के निर्देशक अनिल कमल चौहान हैं और यह फिल्म रामा गणेश फिल्म्स और परमेश्वर फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन का डोज मिलेगा, साथ ही यह सोशल मैसेज भी देगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed