सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan

Kunickaa Sadanand: ‘सलमान का सपोर्ट करने पर मिली थी मौत की धमकी’, बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका का खुलासा

Kiran Jain किरण जैन
Updated Tue, 26 Aug 2025 08:28 AM IST
विज्ञापन
सार

Kunickaa Sadanand On Big Boss 19: टीवी से लेकर फिल्मों तक का हिस्सा रह चुकीं कुनिका सदानंद अब टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस 19 का हिस्सा बनी हैं। बिग बॉस के घर में जाने से पहले कुनिका ने अपनी रणनीति और गेम प्लान पर की बात।

Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan
कुनिका सदानंद और सलमान खान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। शो की कंटेस्टेंट बनीं कुनिका सदानंद का कहना है कि घर में मेरे लिए सबसे मुश्किल अपने इमोशंस पर कंट्रोल रखना होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा से ही अपनी बेबाक राय रखती हैं और बिग बॉस के घर में भी वो अपनी असली पर्सनालिटी को बनाए रखेंगी। जानिए अमर उजाला से बातचीत में कुनिका ने अपनी रणनीति और बिग बॉस के घर के बारे में और क्या कुछ बताया।

loader
Trending Videos

बिग बॉस में आपके लिए सबसे मुश्किल चुनौती क्या होगी? इमोशनली यह शो आपको कैसे परखेगा?
मेरे लिए बिग बॉस का सबसे मुश्किल हिस्सा होगा इमोशंस को कंट्रोल करना। घर का काम, खाना बनाना, सफाई करना, टास्क करना, इन सबमें मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। यह सब मैं आसानी से कर सकती हूं। लेकिन इमोशंस, यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भी हो सकती है और सबसे बड़ी ताकत भी। मुझे वहां रहकर अपने इमोशंस को जीतना है। मुझे लगता है कि यही मेरी सबसे बड़ी परीक्षा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan
कुनिका सदानंद - फोटो : इंस्टाग्राम-@iam_kunickaasadanand

आप अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, इसी वजह से विवादों में भी रही हैं। घर के अंदर भी यही बेबाक अंदाज रहेगा?
मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं, मैं आउटस्पोकन हूं और मैं हमेशा अपनी असली शख्सियत रहूंगी। यह बहुत देर से बनी हुई आदत है। अब तो जैसे प्लास्टर ऑफ पेरिस होता है, उसी तरह मेरी पर्सनैलिटी भी मजबूत हो चुकी है। मुझे बदलना अब नामुमकिन है। झगड़ों से भागने या डरने वालों में से नहीं हूं, लेकिन हां, बिना वजह विवाद खड़ा करने वालों में भी नहीं हूं।

घर के अंदर लड़ाइयों और झगड़ों को आप कैसे हैंडल करेंगी?
मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में झगड़े तो होंगे ही। इतने लोग जब एक साथ रहते हैं तो क्लैश होना स्वाभाविक है। मेरी कोशिश होगी कि मैं पीस मेकर बनूं। पहले मैं सामने वाले को समझाने की कोशिश करूंगी। अगर सामने वाला सुनने को तैयार न हो, तो मैं खुद को वहां से दूर कर लूंगी। अनावश्यक बहस या चिल्लाना मुझे पसंद नहीं है। लेकिन हां, अगर किसी को गलत लगेगा तो मैं समझाने की पूरी कोशिश करूंगी।

Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan
कुनिका सदानंद - फोटो : इंस्टाग्राम

आप किस तरह की दोस्ती या दुश्मनी बिग बॉस के घर में तलाशेंगी?
देखिए, मैं किसी को तलाशने नहीं जा रही हूं। रिश्ते जबरदस्ती नहीं बनाए जाते। सब कुछ नैचुरली होगा। वहां जो 16 लोग हैं, हर किसी को अपने परिवार, बच्चों, पति/पत्नी और सोशल मीडिया से दूर रहना होगा। हर कोई अपनी-अपनी परेशानियों से गुजरेगा। ऐसे में किसका असली चेहरा सामने आता है, यह वहीं देखने को मिलेगा। हो सकता है मेरा भी कोई नया रूप बाहर आए, जिसे मैं खुद भी नहीं जानती।

फिल्मों में आपने ज्यादा निगेटिव रोल किए हैं। क्या आपको लगता है कि बिग बॉस में भी लोग आपको उसी नजर से देखेंगे?
हां, बिल्कुल। मैंने ज्यादा निगेटिव रोल किए हैं और उसी वजह से लोग मुझे विलेन की तरह देखते हैं। लेकिन मैं कहती हूं कि यह मेरे लिए एक तरह से ब्लेसिंग है। जब मैं मार्केट में जाती हूं तो कोई मुझे तंग नहीं करता। लोग थोड़े डर के साथ बात करते हैं। यंगस्टर्स मुझे पहचानते हैं और थोड़ा इंटिमिडेट भी हो जाते हैं। लेकिन मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यह मेरी स्क्रीन इमेज है, रियल लाइफ में मैं अलग हूं।

यह खबर भी पढ़ेंः Ashnoor Kaur Interview: '‘मैं फुटेज के लिए फेक बनकर नहीं खेलूंगी', बोलीं 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट अशनूर कौर

Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan
कुनिका सदानंद - फोटो : इंस्टाग्राम

आप सामाजिक मुद्दों पर हमेशा खुलकर बोलती रही हैं। बिग बॉस में रहकर आप इन कामों को कैसे प्रमोट करेंगी?
यही तो मुश्किल है। बिग बॉस के घर में बहुत पाबंदियां हैं। सबकुछ नहीं बोल सकते। लेकिन जहां मुझे लगेगा कि किसी मुद्दे पर बोलना जरूरी है, मैं जरूर बोलूंगी। हां, बाद में एडिट हो जाएगा या कट जाएगा, यह शो की टीम पर है। लेकिन मैं अपनी आइडियोलॉजी और वोकल नेचर से पीछे नहीं हट सकती। जब बात देश की हो, सोशल जस्टिस की हो या ह्यूमैनिटी की हो, तो मैं अपनी राय जरूर रखूंगी। हां, राजनीति को मैं इसमें शामिल नहीं करूंगी, लेकिन इंसानियत पर कभी चुप नहीं रहूंगी।

आपने फिल्म और टीवी दोनों में काम किया है। बिग बॉस का अनुभव इन सबसे कैसे अलग होगा?
बिग बॉस की सबसे खास बात इसका ऑडियंस है। मैंने गूगल किया था और देखा कि दुनिया भर में कितने लोग इस शो को देखते हैं। यह देखकर मैं वाकई चौंक गई। इस शो के जरिए मैं दुनिया भर के लोगों तक पहुंच पाऊंगी। जब मैंने ‘स्वाभिमान’ किया था, लोग आज भी उसे याद करते हैं। शायद बिग बॉस भी वैसा ही इम्पैक्ट छोड़े। फेम कुछ वक्त के लिए हो, या लंबे वक्त के लिए, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरी जिंदगी उस पर निर्भर नहीं है। लेकिन हां, मैं खुश हूं कि मेरा पुराना ऑडियंस मुझे फिर देखेगा और शायद कहेगा - कुनिका, फिल्मों या टीवी पर वापस आओ।

आपने सलमान खान को सपोर्ट किया था और इसके लिए काफी धमकियां भी मिली थीं। बिग बॉस के घर में अगर झगड़ा हुआ तो कैसे डील करेंगी?
हां, मैंने सलमान खान को सपोर्ट किया क्योंकि मुझे लगा कि उन्हें गलत तरीके से टारगेट किया जा रहा है। उनकी स्टारडम और पर्सनैलिटी का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था। लेकिन मेरी इस राय के लिए मुझे मौत की धमकियां तक मिलीं। लोगों ने खूब आलोचना की। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं आउटस्पोकन हूं और हमेशा अपनी बात कहती हूं। बिग बॉस में भी अगर किसी मुद्दे पर मुझे लगेगा कि मुझे बोलना चाहिए, तो मैं जरूर बोलूंगी। चाहे लोग मानें या न मानें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed