सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 amaal mallik nehal chudasama controversy armaan extends support to brother

Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर लगा लड़की के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप, भाई अरमान ने दी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Sep 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Bigg Boss 19 Amaal Mallik Nehal Controversy: 'बिग बॉस 19' में सिंगर अमाल मलिक पर नेहल ने एक टास्क के दौरान धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए जिसके बाद अमाल रोने लगे। अब इस मामले पर उनके छोटे भाई अरमान मलिका का रिएक्शन आया है।

bigg boss 19 amaal mallik nehal chudasama controversy armaan extends support to brother
बिग बॉस 19 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिग बॉस 19 का हालिया एपिसोड ड्रामा और विवादों से भरा रहा। शो के कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अमाल मलिक और नेहल चुड़ासमा के बीच काफी धक्का-मुक्की देखने को मिली। टास्क खत्म होने के बाद नेहल जोर-जोर से रोने लगीं और उन्होंने अमाल पर लड़की को शारीरिक रूप से डोमिनेट करने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं इस पूरे मामले में अमाल के भाई और मशहूर गायक अरमान मलिक सामने आए और अपने भाई का समर्थन किया।
loader
Trending Videos


टास्क के दौरान क्या हुआ?
शो में इस हफ्ते नया कैप्टेंसी टास्क रखा गया था। घरवालों को दो टीमों- टीम रेड और टीम ब्लू में बांटा गया। टास्क में एक सदस्य 'राइटर' बनकर बोर्ड पर नाम लिखता और दूसरी टीम का 'डस्टर' उन नामों को मिटाने की कोशिश करता। इसी दौरान जब नेहल बोर्ड पर लिख रही थीं, तो अमाल उनकी ओर बढ़े और दोनों के बीच झड़प हो गई। नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Mirai Movie Review: कहानी और दमदार वीएफएक्स के भरोसे चलेगी ‘मिराय’; तेजा सज्जा का काम बढ़िया, कमजोर दिखा विलेन

यह सुनकर घर का माहौल गर्मा गया और अमाल साफ तौर पर भावुक दिखे। उन्होंने कई बार नेहल से कहा कि उनका इरादा किसी तरह का गलत व्यवहार करने का नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि वे शारीरिक रूप से ऐसा करने में सक्षम ही नहीं थे।

अमाल का रिएक्शन
अमाल मलिक ने घटना के तुरंत बाद नेहल से माफी मांगी और अपनी सफाई दी। उनकी आंखों में आंसू थे और वो बार-बार अपनी बेगुनाही की कसमें खाते नजर आए। इस दौरान तान्या मित्तल और जैशान कादरी ने अमाल का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।

भाई अरमान का समर्थन
बाहरी दुनिया से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया आई। अमाल के छोटे भाई और लोकप्रिय गायक अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भाई को भावनात्मक सहारा दिया। अरमान ने लिखा कि वो अमाल की हिम्मत और संयम पर गर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि भाई को उदास देखना मुश्किल है, लेकिन फैंस का प्यार और कुछ घरवालों का समर्थन उन्हें मजबूत बनाए रखेगा।
 
बिग बॉस 19 की थीम और विवाद
इस बार का सीजन 'घरवालों की सरकार' थीम पर आधारित है, जहां फैसलों में घरवालों की राय बिग बॉस से ज्यादा मायने रखती है। हालांकि, शो लगातार विवादों में बना हुआ है। पहले से ही यह चर्चा थी कि निर्माताओं का पक्ष कुछ कंटेस्टेंट्स की ओर ज्यादा झुका हुआ है। अब अमाल और नेहल के बीच का विवाद शो को और ज्यादा सुर्खियों में ले आया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed