Bigg Boss 19: ‘..तो कोई फ्लॉप कहने की हिम्मत नहीं करता’, बेटे अयान ने सुनाई कुनिका सदानंद के संघर्ष की कहानी
Kunickaa Sadanand: 61 वर्षीय एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों 'बिग बॉस 19' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं। हाल ही में उनके बेटे और एक्टर अयान लाल ने मां के रियलिटी शो में जाने पर बात की। साथ ही कुनिका के संघर्ष, करियर को लेकर कई बातें अमर उजाला से साझा की हैं।

विस्तार
अयान लाल ने अपनी मां के अभिनय करियर, संघर्ष को करीब से देखा है। अमर उजाला डिजिटल से हालिया बातचीत में अयान ने अपनी मां से जुड़ी कई अनसुनी बातों को बारे में बताया। पढ़िए, अयान लाल से हुई बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

जब आपको पता चला कि मां 'बिग बॉस 19' में हिस्सा लेने जा रही हैं, तो पहला रिएक्शन क्या था?
जब मुझे यह पता चला तो मैं थोड़ा हैरान था। उस समय घर में मां टेबल पर बैठी थीं और कुछ लोग आसपास थे। मेरे भाई वहां मौजूद नहीं थे। हमें पहले किसी ने कुछ नहीं बताया और न ही हमारी राय मांगी गई। करीब पांच मिनट बाद मां ने कहा, 'ठीक है, सब अपनी राय बता दो।' हम सबने अपनी-अपनी राय दी। कुछ लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, कुछ ने नेगेटिव। फिर थोड़ी देर साइलेंस रहा। करीब पांच मिनट सोचने के बाद मां ने साफ कहा, 'मैं ‘बिग बॉस’ में जा रही हूं।' मां ने जो सही लगा, वही फैसला लिया और हमसे बस सपोर्ट मांगा।
जैसा आपने कहा कि कुछ लोगों ने अच्छा कहा, कुछ ने बुरा, तो आपको किस बात का डर या दर्द था?
मुझे सबसे ज्यादा डर इस बात का था कि मेरी मां बहुत क्लियर और स्ट्रेट फॉरवर्ड इंसान हैं। वो किसी से कुछ छुपाती नहीं हैं। वो अपनी लाइफ अपने तरीके से जीती हैं। मुझे डर था कि ‘बिग बॉस 19’ में अलग-अलग बैकग्राउंड से, अलग-अलग सोच वाले लोग आएंगे। इतने महीनों तक एक साथ रहना आसान नहीं होता। मेरी मां रील्स बहुत देखती हैं, पॉडकास्ट करती हैं। वहां तो फोन भी नहीं मिलेगा। उन्हें अपनी पसंद का कंटेंट नहीं देख पाने का भी डर था। लेकिन सच कहूं तो, अगर मां ने मन बना लिया, तो कोई उन्हें रोक नहीं सकता। वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, जो ठान लेती हैं, वही करती हैं।

सोशल मीडिया पर और कुछ सेलिब्रिटीज ने कुनिका सदानंद को ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने तान्या मित्तल को लेकर कमेंट किया। शो में भी तान्या मित्तल और कुनिका के बीच मतभेद हो गए हैं? इस पर क्या कहना चाहेंगे?
इसमें कोई शक नहीं कि मेरी मां को लोग पसंद करते हैं। लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर में हमेशा अलग‑अलग बातें होती रहती हैं। जहां तक ट्रोलिंग की बात है, यह सब शो का हिस्सा है। देखिए, हम एक साधारण परिवार से हैं, वहीं तान्या ग्वालियर से हैं और बड़े घर में रहती हैं। उनकी जिंदगी और संघर्ष अलग रहे हैं। उन्होंने अकेले बहुत कुछ झेला है, उनकी शादी नहीं हुई, बच्चे नहीं हैं और अभी भी वह उस मुकाम पर हैं जहां वह मां की बातें पूरी तरह नहीं समझ पाती हैं। ऐसे में मनमुटाव, मतभेद होंगे। जब किसी की बात समझ में नहीं आती तो लोग अलग-अलग रिएक्शन देते हैं। तान्या ने खुद बताया कि किचन की कई चीजें उन्हें नहीं आतीं और उनकी मां ने उन्हें कुछ चीजें सिखाई नहीं। हर इंसान का नजरिया अलग होता है। इसलिए जो बातें बाहर चर्चा का विषय बनती हैं, वह किसी की नीयत खराब होने की वजह से नहीं होती हैं। मतभेद अनुभव के फर्क की वजह से पैदा होते हैं। मैं यही कहना चाहूंगा कि इसे पर्सनली न लें।
‘बिग बाॅस 19’ में कई बार कहा गया कि कुनिका फ्लॉप एक्ट्रेस हैं। आपने उनकी जर्नी देखी है, आप इसे किस तरह से डिफाइन करेंगे?
सच्चाई ये है कि महेश भट्ट जी ने उन्हें देखकर कहा था, 'बेटा, तुम्हारी पर्सनालिटी, हाइट और आंखों की चमक तुम्हें देश का सबसे बड़ा स्टार बना सकती है। दो साल रुक जाओ, मैं तुम्हारे लिए एक बेहतरीन फिल्म लिख रहा हूं। इसी तरह यश जौहर जी ने भी उन्हें सलाह दी कि छोटे-छोटे रोल मत करो, थोड़ा रुक कर बड़ा काम करो। लेकिन जैसा सोचा वैसा हुआ नहीं। लेकिन घर की फाइनेंशियल कंडीशन ऐसी थी कि अगर उन्होंने काम छोड़ दिया होता, तो परिवार की कमाई रुक जाती। अपने बेटे के लिए केस लड़ना मुश्किल हो जाता। मजबूरी में उन्हें लगातार काम करना पड़ा। वो फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए नहीं आईं कि उन्हें ग्लैमर चाहिए था, बल्कि हालात ने उन्हें वहां धकेल दिया। अगर उन्हें फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती, तो शायद कोई उन्हें फ्लॉप कहने की हिम्मत नहीं करता।