BB19 Nehal Chudasama: ‘बिग बॉस की ट्रॉफी के लायक नहीं थे एमसी स्टैन’, नेहल का बड़ा बयान; बताया अपना गेम प्लान
Bigg Boss 19 Contestant Nehal Chudasama: बिग बॉस 19 की प्रतिभागी नेहल चुडासमा का मानना है कि वो अपनी इमेज से कोई समझौता नहीं करेंगी। अगर किसी ने उन्हें छेड़ा तो वो उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

विस्तार
मिस दीवा यूनिवर्स 2018 रहीं नेहल चुडासमा लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनी हैं। फरवरी 2024 में मुंबई में उन पर हमला हुआ था, जिसके बाद वह चर्चा में आईं। शो में कदम रखने से पहले नेहल ने अमर उजाला से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने ब्यूटी क्वीन इमेज, पर्सनल अटैक, बॉडी शेमिंग और यहां तक कि पिछले सीजन के विजेता तक पर अपनी राय रखी।

आपने हाल ही में बताया था कि आप एक हमले का शिकार हो चुकी हैं। अगर घर में कोई इस स्टोरी पर सवाल उठाए या इसे आपके खिलाफ इस्तेमाल करे तो कैसे डील करेंगी?
जो मैंने झेला है वो मेरा सच है और उसे कोई मिटा नहीं सकता। अगर कोई उस पर उंगली उठाएगा, तो मैं बहुत एक्सप्रेसिव तरीके से अपना पक्ष सामने रखूंगी। मैं फैक्ट्स रखूंगी, चुप नहीं बैठूंगी। अगर वो इंसान बहस को अलग टोन में ले जाएगा, तो मैं भी उसी टोन में जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। क्योंकि मेरे लिए मेरी सच्चाई पर समझौता करना नामुमकिन है।

अक्सर कहा जाता है कि ब्यूटी क्वीन्स सिर्फ फेक स्माइल्स और क्राउन तक ही सीमित होती हैं। आप कैमरे के सामने चौबीसों घंटे अपनी रियल पर्सनैलिटी कैसे दिखाएंगी?
यही सबसे बड़ा भ्रम है और मैं इसे बिग बॉस में तोड़ना चाहती हूं। सच ये है कि कोई भी इंसान 24 घंटे, सातों दिन फेक नहीं रह सकता। अगर कोई नकली है, तो वो तुरंत एक्सपोज हो जाएगा। मैं खुद को छुपाना जानती ही नहीं। मैं जैसी हूं, वैसी ही नजर आऊंगी। लोग कहेंगे कि अरे, ये तो ब्यूटी क्वीन है लेकिन उन्हें ये भी दिखेगा कि मेरे पीछे एक स्ट्रॉन्ग, रियल और वोकल इंसान खड़ा है।
बिग बॉस ड्रामे और गेम्स के लिए ही जाना जाता है। क्या आप जीतने के लिए अपनी वैल्यूज से समझौता करेंगी?
बिल्कुल नहीं। मेरे लिए जीत से ज्यादा जरूरी मेरी इमेज और मेरे प्रिंसिपल्स हैं। हां, मैं जानती हूं कि इस घर में ड्रामा रोज होगा, लेकिन वो मैं अपनी स्ट्रैटेजी से संभालूंगी। अगर लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ ड्रामे से बचूंगी तो ये उनकी गलतफहमी है। मैं खेलूंगी, लेकिन नकली झगड़े या फेक इमोशन्स नहीं दिखाऊंगी। जो भी करूंगी, रियल करूंगी।

अगर घर में कोई आपको आपके बॉडी, जेंडर या बैकग्राउंड पर टारगेट करता है तो आपकी रिएक्शन क्या होगी?
सबसे पहले तो मैं ये कहूंगी कि ऐसे कॉमेंट्स किसी इंसान के लेवल को दिखाते हैं, मेरे नहीं। अगर कोई मुझे बॉडी-शेम करने की कोशिश करेगा या मेरे जेंडर को लेकर तंज मारेगा, तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। मैं सामने उसी वक्त बोलूंगी और बाकी सबको भी बता दूंगी कि असल में गलती किसकी है। मैं चाहती हूं कि पूरी दुनिया देखे कि ऐसे कॉमेंट्स करने वाले लोग कितनी छोटी सोच वाले होते हैं। हां, जवाब भी मुंहतोड़ मिलेगा।
आपने बिग बॉस के पिछले सीजन देखे हैं? कोई फेवरिट रहा है आपका?
हां, मेरा फेवरिट सीजन हाल ही का था जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी थीं। मुझे उनका अंदाज बहुत पसंद आया। उन्होंने हर सिचुएशन में अपनी राय रखी और किसी के आगे झुकीं नहीं। मेरे लिए वो एक सच्ची स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं।

क्या कोई ऐसा विनर है जिसे आप काबिल नहीं मानतीं?
हां, ये तो मैं खुलकर कहूंगी। मेरे हिसाब से एमसी स्टैन डिजर्विंग विनर नहीं थे। उनकी पार्टिसिपेशन उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं थी। मैंने उनसे जुड़े कई विवादित कॉमेंट्स भी सुने, जो मुझे बेहद अनाप-शनाप लगे। मुझे लगता है कि उनकी जीत ने सबको हैरान किया और मैं आज भी मानती हूं कि ट्रॉफी किसी और के हाथ में जानी चाहिए थी।
अगर आपको बिग बॉस की ट्रॉफी और सीधा एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर में से चुनना पड़े तो क्या चुनेंगी?
ये मुश्किल सवाल है, लेकिन मैं बिग बॉस की ट्रॉफी चुनूंगी। क्योंकि अगर मैंने वो जीती, तो उसके बाद फिल्म ऑफर अपने आप आएंगे।