सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 contestant tanya mittal exclusive interview says she wants to win hearts

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल को नहीं चाहिए 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी, बोलीं- लोगों के दिल जीतना है मकसद

Kiran Jain किरण जैन
Updated Tue, 26 Aug 2025 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार

Tanya Mittal Exclusive Interview: इन्फलुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। अपनी इस जर्नी के बारे में उन्होंने अमर उजाला के साथ इंटरव्यू में उत्सुकता जाहिर की, साथ ही कई बातें बताईं।

bigg boss 19 contestant tanya mittal exclusive interview says she wants to win hearts
तान्या मित्तल - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट के तौर पर इन दिनों सोशल मीडिया की चर्चित पर्सनालिटी तान्या मित्तल नजर आ रही हैं। वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। शो में कदम रखने से पहले उन्होंने अपनी सोच, फैसले और घर में आने वाली चुनौतियों पर अमर उजाला से खुलकर बातचीत की। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर आपके लाइफस्टाइल को लेकर बहुत बातें होती हैं। बिग बॉस रियल तान्या दिखाएगा या उन्हें सही साबित करेगा?
सच तो ये है कि मैं अपनी पसंद की लड़ाई लड़ती हूं, अपने दोस्तों के लिए खड़ी होती हूं और चीजों को लेकर बहुत पर्टिकुलर हूं। मेरे लाइफस्टाइल के हिसाब से कुछ लोग एडजस्ट नहीं कर पाते, इसलिए ट्रोल्स को मौका मिलता है। लेकिन मैं हमेशा अपने लिए खड़ी रहती हूं और जो भी मुझे ट्रोल करता है, उसके इरादे ही मुझे प्रभावित नहीं करते। बिग बॉस मेरा असली चेहरा दिखाने का सबसे सही मंच है और मैं कोई फेक नहीं बनूंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अगर बिग बॉस आपको दो ऑप्शन दें - पब्लिक सिम्पथी या ट्रॉफी, आप क्या चुनेंगी?
मैं हमेशा पब्लिक सिम्पथी चुनूंगी। ट्रॉफी तो केवल शॉर्ट-टर्म जीत है, लेकिन लोगों के दिल जीतना लॉन्ग-टर्म कामयाबी है। मैं चाहती हूं कि लोग मेरे नाम से प्यार करें, मेरा आदर करें और मुझे रियल समझें। मैं शो की ट्रॉफी से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों से जीतना चाहती हूं।

ये खबर भी पढ़ें: Tanya Mittal: ‘मुझे बॉस कहकर बुलाओ..’, 'BB19' में तान्या मित्तल ने दिए तीन अटपटे बयान, यूजर्स ने लगाई क्लास

bigg boss 19 contestant tanya mittal exclusive interview says she wants to win hearts
तान्या मित्तल - फोटो : एक्स
आप कैसे याद रहना चाहती हैं - सबसे कंट्रोवर्शियल या शांत और सुलझी हुई?
मैं सिर्फ याद रहना चाहती हूं। मुझे कंट्रोवर्सी या साइलेंस की परवाह नहीं। मैं अपनी सच्चाई दिखाना चाहती हूं। लोग 48 घंटे में ड्रामा भूल जाते हैं, लेकिन जो सच है और जो आप खुद हैं, वही लंबा चलता है। बिग बॉस में मैं दिखाऊंगी कि मैं शांत भी हूं, लेकिन कभी भी दब कर नहीं बैठती।

सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं?
यह एक ड्रीम मोमेंट है। मैं पहले ही इस दिन की कल्पना कर रही थी कि किस तरह से मैं उनका सामना करूंगी। यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी मिलना नहीं है, बल्कि यह सीखने का और अपने आप को टेस्ट करने का मौका है।

ये खबर भी पढ़ें: Mafia Teaser: हनी सिंह के गाने 'माफिया' का टीजर हुआ रिलीज, नरगिस संग रोमांस करते दिखेंगे रैपर

अगर सलमान आपको ‘वीकेंड का वार’ में डांट दें, तो आप रियलिटी में कैसे रिएक्ट करेंगी?
यह वाकई मुश्किल है, क्योंकि मैं अपनी राय पर दृढ़ हूं। लेकिन मैं उन्हें सम्मान दूंगी। मैं उनका अनुभव मानती हूं, लेकिन अपनी बात भी रखूंगी। जैसे किसी टीचर को मैं समझाती हूं, वैसे। मैं बहस नहीं करूंगी सिर्फ विवाद के लिए, लेकिन अगर मेरी पर्सनैलिटी पर सवाल उठाया गया, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी।

bigg boss 19 contestant tanya mittal exclusive interview says she wants to win hearts
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial
क्या आप सलमान के लिए अपने व्यवहार को बदलेंगी या अपने रियल पर्सनालिटी पर टिकेंगी?
मैं वही रहूंगी जो मैं हूं। कुंभ के बाद भी मैंने जो सच बोला, उसके लिए आलोचना मिली। मैं किसी की नजर में अच्छा बनने के लिए नहीं जाऊंगी। मेरा मानना है कि रियलिटी शो में हमेशा अपनी सच्चाई दिखानी चाहिए।

सलमान की सलाह मानेंगी या अपनी गेम प्लान पर चलेंगी?
मैं उनकी सलाह सुनूंगी। वो ज्यादा अनुभवी हैं और बिग बॉस के बारे में बेहतर जानते हैं। लेकिन अंत में, जो सही लगे वही करूंगी। मैं कभी अपने रियलिटी और सच्चाई से समझौता नहीं करूंगी।

bigg boss 19 contestant tanya mittal exclusive interview says she wants to win hearts
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial
यूपी और एमपी टूरिज्म बोर्ड ने आपसे दूरी बना ली है। क्या आप अपने 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं वाले' शब्दों पर टिकेंगी?
हां। मैं अपने शब्दों पर कायम रहूंगी। यह मंच मुझे अपनी राय रखने का मौका देता है। मैं किसी की नजर में अच्छा बनने के लिए नहीं आई हूं। अगर लोग मुझसे नाराज़ हैं तो उनकी सोच, मेरी नहीं। मैं केवल सच बोल रही हूं और यही मेरा स्टैंड है। सलमान खान जैसे होस्ट के सामने भी मैं अपने विचार खुले और सम्मानपूर्वक रखूंगी।

अगर हाउसमेट्स आपको ‘अटेंशन सीकर’ कहकर चिढाएं तो?
मैं उनके लिए दुखी महसूस करूंगी, लेकिन मैं अपने स्टैंड पर खड़ी रहूंगी। मैं जानती हूं कि लोग ट्रोल क्यों करते हैं क्योंकि मैं सच्चाई बोलती हूं और बहुत अच्छे तरीके से जीवन जीती हूं। मैं अपनी अच्छाई दिखाऊंगी और खुद को सही साबित करूंगी।

bigg boss 19 contestant tanya mittal exclusive interview says she wants to win hearts
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial
तान्या मित्तल बटोर रहीं सुर्खियां
बता दें तान्या बिग बॉस 19 के घर में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके अजीबों-गरीब बयान, अटपटे रिएक्शन्स और दूसरे कंटेस्टेंटेस के साथ उनकी बेबाक बातचीत कई यूजर्स को रास नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें उनके बयानों के चलते काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed