सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 eviction this week tanya mittal farrhana gets emotional rohit shetty pranit more

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 को मिले टॉप 9 कंटेस्टेंट्स, जानें इस हफ्ते घर से कौन हुआ बेघर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 16 Nov 2025 11:38 PM IST
सार

Bigg Boss 19 Eviction This Week: बिग बॉस 19 के इस बार के वीकेंड के वार के एपिसोड में काफी मस्ती और धमाल देखने को मिला। शो को टॉप 9 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं जिनमें से कोई एक शो का विजेता बनेगा।

विज्ञापन
bigg boss 19 eviction this week tanya mittal farrhana gets emotional rohit shetty pranit more
बिग बॉस 19 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलमान खान की गैर-मौजूदगी में इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' कुछ अलग अंदाज में नजर आया। मंच को संभालने के लिए शो में पहुंचे रोहित शेट्टी ने सिर्फ अपनी एनर्जी और ह्यूमर का तड़का लगाया, बल्कि कंटेस्टेंट्स को मजेदार तरीकों से आईना भी दिखाया। इस एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिला और कौन इस हफ्ते घर से बेघर हुआ, चलिए जानते हैं। 
Trending Videos


प्रणित मोरे का रोहित पर मजेदार रोस्टिंग शो
एपिसोड की शुरुआत में रोहित ने स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को बुलाकर अपने ऊपर रोस्ट करवाया। प्रणित ने एक-एक कंटेस्टेंट को रोहित की फिल्मों में फिट करने के मजेदार बहाने गिनाए, जिस पर पूरा घर ठहाकों से गूंज उठा। रोहित खुद भी हंसते-हंसते लोटपोट होते नजर आए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'शॉक बैंड' टास्क में तड़का
रोस्टिंग के बाद रोहित ने एक अनोखा टास्क कराया जिसमें कंटेस्टेंट्स को ‘शॉक बैंड’ पहनकर सवालों का जवाब देना था। शर्त थी- अगर जवाब में हां कहा, तो झटका लगेगा! सबसे पहले फरहाना भट इस परीक्षा में उतरीं। जैसे ही रोहित ने पूछा कि क्या वो 'खतरों के खिलाड़ी' करना चाहेंगी, उन्होंने तुरंत 'हां' कहा और अगले ही पल उन्हें शॉक लगा। इसके बाद शहबाज बदेशा, प्रणीट, अमाल और तान्या ने भी ये टास्क किया और घर ठहाकों से भर गया।

यह खबर भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga Winner: 'पति, पत्नी और पंगा' की विनर बनी ये जोड़ी, देबिना-गुुरमीत को फिनाले में दी मात

फरहाना की टिप्पणी 
एक मजाकिया गेम के दौरान फरहाना को ऐसी ‘फ्लॉप फिल्म’ जैसे कंटेस्टेंट का नाम बताना था, जहां उन्होंने मालती चाहर और गौरव खन्ना का नाम लिया। बात यहीं नहीं रुकी। कुनिका ने गौरव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी ग्रुपिंग की वजह से घर में टिके हुए हैं और पीठ पीछे बातें करते हैं। उन्होंने उन्हें ‘फट्टू’ भी कहा। गौरव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कुनीक्का की बातें गंभीरता से लेते ही नहीं हैं।

इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं
हालांकि आठ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, मगर रोहित ने चौंकाते हुए बताया कि इस हफ्ते कोई विजेता घर से बाहर नहीं जाएगा। लेकिन नॉमिनेशन के वोट अगले हफ्ते कैर्री फॉरवर्ड होंगे! यानी जोखिम अभी भी उतना ही बड़ा है। इसके साथ शो ने अपने टॉप 9 कंटेस्टेंट्स को भी फाइनल कर दिया— गौरव, प्रणित, अमाल, अशनूर, कुनिका, तान्या, फरहाना, मालती और शहबाज।

फरहाना का इमोशनल मोमेंट
एपिसोड के आखिरी हिस्से में सेलेब्रिटी ज्योतिषी जया मदान घर में आईं। उन्होंने फरहाना से उनके पिता के साथ संबंधों पर सवाल किया। इस पर फरहाना ने बताया कि उनके पिता से रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं। ज्योतिषी ने उन्हें सलाह दी कि बातचीत से रिश्ते सुधर सकते हैं। बाद में फरहाना खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। वहीं तान्या भी काफी इमोशनल नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed