सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Rajinikanth Starring Thalaivar 173 May Be Direct By Actor Dhanush

डायरेक्टर सुंदर नहीं, अब साउथ का यह नामी एक्टर करेगा ‘थलाइवर 173’ का निर्देशन! रजनीकांत से है करीबी नाता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 17 Nov 2025 12:37 PM IST
सार

Rajinikanth's Thalaivar 173 Updates: डायरेक्टर सुंदर सी अब रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 173’ का निर्देशन नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह एक नए डायरेक्टर का नाम सामने आया है, जो साउथ का जाना-माना एक्टर भी है। जानिए, कौन है वो?

विज्ञापन
Rajinikanth Starring Thalaivar 173 May Be Direct By Actor Dhanush
फिल्म 'कुली' में रजनीकांत - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘थलाइवर 173’ घोषणा के बाद से चर्चा में है। इस फिल्म को कमल हासन प्रोड्यूस कर रहे हैं। साउथ के दोनों दिग्गज एक्टर कई साल बाद साथ काम कर रहे हैं। लेकिन डायरेक्टर सुंदर सी ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। अब फिल्म के निर्देशक को लेकर एक नए नाम की चर्चा है। यह शख्स साउथ का एक नामी एक्टर है। रजनीकांत और एक्टर का पुराना और गहरा कनेक्शन भी है। 

Trending Videos

Rajinikanth Starring Thalaivar 173 May Be Direct By Actor Dhanush
धनुष - फोटो : एक्स (ट्विटर)
धनुष करेंगे फिल्म ‘थलाइवर 173’ को निर्देशित 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत की  फिल्म ‘थलाइवर 173’ को एक्टर धनुष निर्देशित कर सकते हैं। तमिल सिनेमा के लिए यह बड़ी बात होगी कि धनुष और रजनीकांत साथ काम करेंगे। बताते चलें कि धनुष रजनीकांत के दामाद हैं। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ धनुष की शादी हुई, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है। इसके बावजूद भी रजनीकांत के परिवार के साथ धनुष के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। 

क्या बोले निर्माता कमल हासन? 
फिल्म 'थलाइवर 173' के निर्माता कमल हासन ने कुछ दिन पहले मीडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा, ‘सुंदर सी ने फिल्म से हटने का कारण पहले ही स्पष्ट कर दिया है। मुझे इसमें और कुछ नहीं कहना है।’ वह आगे कहते हैं,  ‘मैं एक निर्माता हूं, इसलिए मुझे ऐसी फिल्म बनानी है जो मेरे सुपरस्टार रजनीकांत को संतुष्ट करे। हम तब तक स्क्रिप्ट सुनते रहेंगे जब तक वह रजनीकांत को पसंद नहीं आती है। हम फिल्म के लिए एक और कहानी खोज रहे हैं जिस पर हम एक साथ काम कर रहे हैं।’

ये खबर भी पढ़ें: Tere Ishq Mein: 'बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे सारे रिकॉर्ड', 'तेरे इश्क में' के ट्रेलर पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

प्रोडक्शन हाउस ने नहीं की पुष्टि 
कमल हासन ने इतना हिंट तो दे दिया की वह अभी फिल्म की कहानी का सेलेक्शन कर रहे हैं। लेकिन डायरेक्टर के तौर पर धनुष के नाम पर प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। ना ही खुद धनुष ने इस बात काे लेकर कोई बात की है। फैंस को अब फिल्म ‘थलाइवर 173’ की प्रोडक्शन टीम की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed