सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 first double eviction natalia nagma mirazkar evicted farah khan hosts weekend ka vaar

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में हुआ डबल एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म; फराह ने बसीर-नेहल को लताड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Sep 2025 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Bigg Boss 19 Double Eviction: 'बिग बॉस 19' के घर से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेट्स बेघर हो चुके हैं। कुल चार कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे और डबल एविक्शन ने घर में कोहराम मचा दिया है।

bigg boss 19 first double eviction natalia nagma mirazkar evicted farah khan hosts weekend ka vaar
बिग बॉस 19 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'बिग बॉस 19' का सफर अब धीरे-धीरे अपने असली रंग दिखाने लगा है। तीन हफ्ते पूरे होने के बाद आखिरकार घर से पहला एविक्शन हो चुका है। दर्शकों के वोट से इस बार बेघर होने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि पोलैंड की मॉडल और एक्ट्रेस नटालिया रहीं।
loader
Trending Videos


तीन हफ्तों के बाद पहला एविक्शन
'बिग बॉस 19' की शुरुआत से ही शो में ड्रामा, तकरार और दोस्ती का तड़का खूब देखने को मिला। हालांकि पहले दो हफ्तों तक कोई भी सदस्य बाहर नहीं हुआ था। तीसरे हफ्ते के अंत तक आते-आते घरवालों के बीच टेंशन बढ़ गई क्योंकि नॉमिनेशन की लिस्ट में आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया का नाम था। बिग बॉस के लाइव अपडेट्स देने वाले पेज पर बताया गया है कि वीकेंड का वार पर अब साफ हो गया कि नटालिया को दर्शकों का प्यार सबसे कम मिला और उन्हें शो से अलविदा कहना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


ये खबर भी पढ़ें: Do You Wanna Partner Review: अभिनय भी नहीं भर पाया फीकी कहानी में रंग, कॉमेडी के चक्कर में इमोशन्स की चढ़ी बली

नटालिया का छोटा लेकिन चर्चित सफर
नटालिया की एंट्री बिग बॉस हाउस में ग्लैमरस रही। विदेशी बैकग्राउंड की वजह से दर्शकों का ध्यान उन पर खूब गया। हालांकि गेम में स्ट्रॉन्ग पकड़ बनाने में वो नाकाम रहीं। टास्क में उनकी मेहनत नजर आई, लेकिन रणनीति और स्टैंड लेने के मामले में वो पीछे रह गईं। यही वजह रही कि उन्हें दर्शकों का सपोर्ट कम मिला और तीसरे हफ्ते ही उन्हें घर छोड़ना पड़ा।

नगमा मिराजकर भी आउट
नतालिया ही नहीं, इस बार घर से आवेज दरबार की गर्लफ्रेंड नगमा निराजकर भी आउट हो गईं। पहले से ही डबल एविक्शन को लेकर चर्चे हो रहे थे कि इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बाहर होंगे। अब कुछ वैसा ही देखने को मिला है।

फराह खान बनीं वीकेंड की होस्ट
इस बार वीकेंड का वार थोड़ा खास रहा। सलमान खान की अनुपस्थिति में फिल्ममेकर फराह खान ने शो को होस्ट किया। फराह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को बिना लाग-लपेट के आईना दिखाया। सबसे ज्यादा फटकार उन्होंने बसीर अली और नेहल चुड़ासमा को लगाई। फराह ने बसीर पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद को दूसरों से बेहतर मानते हैं और गंभीरता से खेल नहीं रहे। वहीं, नेहल पर सवाल उठाते हुए फराह ने कहा कि उनकी गेम स्ट्रैटेजी बेहद कमजोर है और वो वुमन कार्ड खेलते हुए ही नजर आती हैं।

दर्शकों के लिए सरप्राइज
सलमान खान की जगह फराह खान का आना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज रहा। फराह की सख्त क्लास से घरवालों को यह संदेश भी मिल गया कि आगे का सफर आसान नहीं होने वाला। अब हर कंटेस्टेंट को अपनी स्ट्रॉन्ग गेमप्लान के साथ आगे बढ़ना होगा, वरना अगले हफ्ते बाहर होने की तलवार किसी पर भी गिर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed