{"_id":"68b0231235b972c2f9085d42","slug":"bigg-boss-19-gaurav-khanna-kunicka-bond-broken-after-tanya-mittal-conspiracy-zeeshan-qadri-reaction-2025-08-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने किया 'खेला', माचिस की तीली बनकर 'मां-बेटे' के रिश्ते में डाली दरार","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने किया 'खेला', माचिस की तीली बनकर 'मां-बेटे' के रिश्ते में डाली दरार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 28 Aug 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Tanya Mittal Conspires Against Gaurav-Kunicka: 'बिग बॉस 19' का एक नया प्रोमो देखने को मिल रहा है जिसमें चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, गौरव और कुनिका के बीच लड़ाई कराती हुईं नजर आ रही हैं।

तान्या ने डाली फूट
- फोटो : इंस्टाग्राम- @jiohotstarreality
विज्ञापन
विस्तार
‘बिग बॉस सीजन 19’ में ड्रामा और साजिश का लेवल हर नए दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस सीजन की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव देखने को मिला, लेकिन अब घर के अंदर रिश्तों पर भी साजिश का जहर असर दिखाने लगा है। खासकर गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच बना ‘मां-बेटे’ का रिश्ता, जो दर्शकों को अब तक सबसे प्यारा लग रहा था, वो भी टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। इस पूरी साजिश के पीछे हैं तान्या मित्तल।
गौरव और कुनिका के पड़ी फूट
शो के पहले ही हफ्ते में गौरव खन्ना और अभिनेत्री कुनिका सदानंद के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। कुनिका ने काफी जगहों पर कहा कि गौरव उनके बेटे की उम्र के हैं। लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर में स्थायी रिश्ते टिकते कहां हैं? यही हुआ इस रिश्ते के साथ भी।
तान्या मित्तल ने लगाई आग
नए एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल ने बड़ी चतुराई से कुनिका के कान भरने शुरू किए। उन्होंने कुनिका से कहा कि उनका सबसे करीबी रिश्ता गौरव से नहीं, बल्कि उन्हीं से है। शुरुआत में कुनिका ने इस दावे को हल्के में लिया, लेकिन तान्या के लगातार बहकावे ने उन्हें गौरव पर शक करने पर मजबूर कर दिया।
गौरव को समझाना पड़ा भारी
आगे प्रोमो में देखा गया कि कुनिका और गौरव के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। गौरव ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि तान्या सिर्फ खेल खेल रही हैं और उनका रिश्ता सच्चा है। लेकिन कुनिका का जवाब साफ था- 'मैं किसी की मां नहीं हूं, अगर कोई मुझे इस नजरिए से देखता है तो सामने आकर इज्जत से कहे, पीठ पीछे गेम न खेले।' इस बयान से साफ झलक रहा था कि रिश्ते की नींव हिल चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: Sonu Sood: सोनू सूद ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना घर, 13 साल में इतना हुआ फायदा
तान्या ने उड़ाया मजाक
इसी बीच तान्या मित्तल का असली चेहरा भी सामने आ गया। उन्होंने जीशान कादरी से बातचीत के दौरान हंसते हुए मान लिया कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़का दिया। उनकी इस चालाकी पर वो बेहद संतुष्ट दिखीं। हालांकि, दर्शकों और सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया अलग थी- बहुत से लोग तान्या के इस रवैये से नाराज़ हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘विलेन’ करार दे दिया।

Trending Videos
गौरव और कुनिका के पड़ी फूट
शो के पहले ही हफ्ते में गौरव खन्ना और अभिनेत्री कुनिका सदानंद के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। कुनिका ने काफी जगहों पर कहा कि गौरव उनके बेटे की उम्र के हैं। लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर में स्थायी रिश्ते टिकते कहां हैं? यही हुआ इस रिश्ते के साथ भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
तान्या मित्तल ने लगाई आग
नए एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल ने बड़ी चतुराई से कुनिका के कान भरने शुरू किए। उन्होंने कुनिका से कहा कि उनका सबसे करीबी रिश्ता गौरव से नहीं, बल्कि उन्हीं से है। शुरुआत में कुनिका ने इस दावे को हल्के में लिया, लेकिन तान्या के लगातार बहकावे ने उन्हें गौरव पर शक करने पर मजबूर कर दिया।
गौरव को समझाना पड़ा भारी
आगे प्रोमो में देखा गया कि कुनिका और गौरव के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। गौरव ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि तान्या सिर्फ खेल खेल रही हैं और उनका रिश्ता सच्चा है। लेकिन कुनिका का जवाब साफ था- 'मैं किसी की मां नहीं हूं, अगर कोई मुझे इस नजरिए से देखता है तो सामने आकर इज्जत से कहे, पीठ पीछे गेम न खेले।' इस बयान से साफ झलक रहा था कि रिश्ते की नींव हिल चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: Sonu Sood: सोनू सूद ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना घर, 13 साल में इतना हुआ फायदा
तान्या ने उड़ाया मजाक
इसी बीच तान्या मित्तल का असली चेहरा भी सामने आ गया। उन्होंने जीशान कादरी से बातचीत के दौरान हंसते हुए मान लिया कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़का दिया। उनकी इस चालाकी पर वो बेहद संतुष्ट दिखीं। हालांकि, दर्शकों और सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया अलग थी- बहुत से लोग तान्या के इस रवैये से नाराज़ हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘विलेन’ करार दे दिया।