{"_id":"68231f5b3b030003560a0a30","slug":"bigg-boss-19-khatron-ke-khiladi-15-might-get-cancelled-producer-banijay-exits-colors-tv-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन पर सवाल? प्रोड्यूसर ने चैनल से खुद को किया अलग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Salman Khan: ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन पर सवाल? प्रोड्यूसर ने चैनल से खुद को किया अलग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Tue, 13 May 2025 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Salman Khan: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस और स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन को अब संकट के बादलों ने पूरी तरह से घेर लिया है। जी हां, दोनों शोज को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
टीवी के दो बड़े और पॉपुलर शोज बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। विवादास्पद रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ और एडवेंचर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ इस साल शायद ही ऑन-एयर हो पाए। यानी जिन शोज का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं, उनके नए सीजन को लेकर अब अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।

Trending Videos
दोनों शोज पर संकट के बादल
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के प्रोड्यूसर ‘बानी जे एशिया’ ने खुद को कलर्स चैनल से अलग कर लिया है। पिछले काफी समय से चैनल और प्रोड्यूसर के बीच मतभेद की खबरें लगातार सामने आ रही थीं और अब रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर ने चैनल से मुंह फेर लिया है। यानी इस साल बिग बॉस और रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Virat-Anushka: विराट-अनुष्का के अलावा इन सितारों ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन, अब तक ये पहुंचे केली कुंज
प्रोडक्शन हाउस से मिली यह जानकारी
अमर उजाला ने जब प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल शो को लेकर कोई स्थिति तय नहीं है। हमने दूसरे चैनल से बात करने की कोशिश की है पर अभी कहीं से भी हामी नहीं मिली है।’
यह खबर भी पढ़ें: Navya Naveli Nanda: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने शेयर कीं कैम्पस की तस्वीरें, लिखा 'अब घर बन चुका है'
कई सालों से कलर्स पर प्रसारण
बता दें दोनों ही रियलिटी शोज कलर्स चैनल पर हर साल एक तय समय पर प्रसारण होते थे, लेकिन अब यह परंपरा टूट सकती है। इस पूरे विवाद पर अभी तक चैनल या प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि हालिया महीनों में क्रिएटिव मतभेद और बजट को लेकर खींचतान इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
खबर को सुनकर फैंस हुए निराश
फैंस के लिए यह खबर निश्चित ही किसी झटके से कम नहीं है। 'बिग बॉस' के हर सीजन का इंतजार करने वाले दर्शकों को इस बार निराशा हाथ लग सकती है। खासकर सलमान खान के होस्ट करने की वजह से यह शो हर बार खूब चर्चा में रहता है।
नए प्रोड्यूसर की तलाश में चैनल
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि चैनल अब किसी नए प्रोडक्शन हाउस के साथ साझेदारी कर शो को जारी रखने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके लिए कास्टिंग, सेट और स्क्रिप्ट जैसी चीजों को फिर से तैयार करना पड़ेगा, जिससे इसमें समय लग सकता है।