Bigg Boss 19: आते ही इस कंटेस्टेंट पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, पूरे सीजन बिना बेड के गुजारनी होंगी रातें
Bigg Boss 19 Task: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत के साथ ही अब घर में क्लेश भी शुरू हो चुका है। बिग बॉस ने पहला टास्क भी घरवालों को दे दिया है जिसके बाद काफी जद्दो-जहत के बाद वो एक नाम पर पहुंचते हैं। क्या है मामला, चलिए जानते हैं।

विस्तार

ज्यादातर लोगों ने लिया मृदुल तिवारी का नाम
'बिग बॉस तक' के पोस्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के रहने वाले पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी को ज्यादातर लोगों ने इस सजा के लिए नॉमिनेट किया है। जी हां, ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने मृदुल का ही नाम लिया है जब उनसे पूछा गया कि कौन सा कंटेस्टेंट शो के लायक नहीं है। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में भी मृदुल दूसरे कंटेस्टेंट्स के आगे अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि इस दौरान काफी गहमा-गहमी भी देखी जा सकती है।
Bigg Boss asked contestants to name who doesn’t have a strong enough personality to survive and thus he/she will not get a bed in the house.
Most housemates nominated Mridul Tiwari, saying he doesn’t deserve a bed. As a result, Mridul has to sleep outside on the very first day! — BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025
प्रोमो में खूब दिखी लड़ाई
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में भी साफ देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घोषणा की कि घर के अंदर बेड सिर्फ 15 हैं जबकि सदस्य 16। यानी एक ऐसा कंटेस्टेंट है जिसे बिग बॉस ने सबसे कम दिलचस्प मानते हुए ‘कम इंटरेस्टिंग’ का टैग दे दिया। यह सुनकर घरवाले हैरान रह गए और माहौल अचानक गर्म हो गया। मजेदार यह रहा कि इस बार फैसला खुद बिग बॉस ने नहीं सुनाया बल्कि घरवालों को ही चुनना पड़ा कि उनमें से कौन सबसे कम दिलचस्प है।
ये खबर भी पढ़ें: Parineeti Chopra: परिणीति और राघव के घर जल्द गूंजने वाली है किलकारी, एक्ट्रेस ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
इस सीजन कौन-कौन आया?
इस सीजन में अशनूर कौर, कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के अलावा कई नामचीन और नए चेहरे शामिल हुए हैं। इनमें जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, नतालिया जेनोशेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक।