Akshay Kumar: करीना कपूर से लेकर काजोल तक इन सेलेब्स ने दी अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट
Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार के जन्मदिन पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है। कुछ ने उनके लिए बेहतरीन पोस्ट लिखी है।

विस्तार

काजोल
अभिनेत्री काजोल ने अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'जन्मदिन की बधाई अक्षय कुमार। उम्मीद है कि आप बहुत मजे में होंगे।'
Happy birthday @akshaykumar! Hope you have too much fun 🤪 pic.twitter.com/CAyjfUehV6
— Kajol (@itsKajolD) September 9, 2025
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और अक्षय कुमार की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने उस पर लिखा है 'अक्षय कुमार आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। मेरी तरफ से आपको प्यार।'
अनिल कपूर ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है 'जन्मदिन की शुभकामनाएं अक्षय। आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दिलों पर राज करते रहिए!'
Happy Birthday, Akshay! Wishing you boundless energy, health and happiness forever. Keep ruling hearts on and off screen! @akshaykumar ✨ pic.twitter.com/ICBMdu18jG
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 9, 2025
रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें, हंसते रहें। हमने स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर साथ में अच्छा वक्त गुजारा है। आपको प्यार।'
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है 'पीछे बैठकर अपने पसंदीदा हीरो की किक देखने से लेकर बगल में बैठने तक! पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद सर! जन्मदिन की शुभकामनाएं।'
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय कुमार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'अक्षय कुमार जन्मदिन की बधाई। इस खेल में आपको 30 साल हो गए। एक अच्छे खिलाड़ी की तरह और खेलते रहो।'
Happy Birthday to a self made star, fitness enthusiastic who deserves success for his tremendous body of work, stamina & disciplined life our own #AkshayKumar. Wishing you abundance of happiness, love, laughter & great health ahead. #BirthdayWishes pic.twitter.com/K7ftSctKPE
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 9, 2025


अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर लिखा '58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है। उन सभी के लिए जिन्होंने कभी मुझ पर विश्वास किया, जिन्होंने टिकट खरीदे, जिन्होंने मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे निर्देशित किया और मेरा मार्गदर्शन किया, यह जितनी मेरी यात्रा है, उतनी ही आपकी भी है। मैं यहां बस आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपको हमेशा के लिए शुक्रिया कहने आया हूं। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं, मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं। सभी का शुक्रिया और सबके लिए प्यार और प्रार्थनाएं। आपका अक्षय।'