Raksha Bandhan 2025: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और संजय दत्त तक, बॉलीवुड सितारों ने दी रक्षाबंधन की बधाई
Celebs Celebrate Raksha Bandhan: कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने भाई बहनों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कई पोस्ट की हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
विस्तार
सलमान खान की राखी बहन ने लिखी पोस्ट
सलमान खान की राखी बहन बीना काका ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'चूंकि मैं टूटी हुई एंकल से उबर रही हूं, इसलिए राखी के दिन मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी। सलमान, मेरे भाई जैसे बेटे मैं तुम्हारी खुशी, अच्छी सेहत और सुकून की जिंदगी के लिए प्रार्थना करती हूं। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।'
अक्षय कुमार ने बहन के साथ शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी अपनी बहन के साथ फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा- आंखे बंद कर रहा हूं तो मां का चेहरा दिख रहा है। आंखें खोल रहा हूं तो तेरी स्माइल दिख रही है। लव यू अल्का। हैप्पी राखी।
अर्जुन कपूर ने बहन को किया विश
सलमान की बहन के अलावा एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर विश किया। उन्होंने जान्हवी, अंशुला और खुशी कपूर के साथ तस्वीरों का कोलाज बनाकर लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा।
इब्राहिम ने सारा को दी बधाई
सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान ने भी सारा को इस दिन की बधाई देते हुए लिखा- 'डियर बहना सारा, मैं इस जीवन में वादा करता हूं कि हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा, हर कदम पर तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा, तुम्हारा समर्थन करूंगा। मैं वादा करता हूं कि तुम्हें हमेशा प्यार, हौसला और जो कुछ भी मेरे बस में होगा – सब दूंगा, चाहे कभी मुझसे न भी हो पाए। हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारा छोटा भाई जान। तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा ने भी अपने भाइयों के साथ बचपन की फोटो शेयर करते हुए राखी की बधाई दी। परी
अलाना पांडे ने अहान पांडे को दी बधाई
अभिनेता अहान पांडे की बहन अलाना पांडे ने उन्हें रक्षा बंधन की बधाई दी है। अलाना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'रक्षा बंधन की बधाई छोटे भाई। मैं तुमसे प्यार करती हूं अहान पांडे।' दोनों की मां डीन पांडे ने इस मौके पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने लाल दिल वाला इमोजी भेजा है।
अभिनेता सुनील शेट्टी ने रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है और लिखा है 'मेरे दोनों तरफ ये जो लोग हैं। इनकी वजह से मुझे कभी भी साहस और प्यार की जरूरत नहीं पड़ी। ये सभी चीजें इन लोगों से मिलती रही। आज अच्छा महसूस कर रहा हूं। इनकी वजह से मेरा हर दिन अच्छा होता है।'
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी बहन के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है 'तेरी राखी की डोरी आज कलाई पे नहीं दिल में बंधी है। दूरियां तो बस दुनिया के लिए हैं, हमारे लिए नहीं।'
संजय दत्त ने अपनी बहनों प्रिया और अंजू के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'प्रिया और अंजू तुम दोनों मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हो। तुम दोनों ने मेरी जिंदगी प्यार और हौसले से भर दी है। आप लोगों को रक्षा बंधन की बधाई।'
इस मौके पर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने छोटे भाई के साथ प्यारी सी तस्वीर फोटो शेयर करते हुए राखी का ये त्योहार मनाया।
सैफ की बहन सबा ने भी दी बधाई
सैफ अली खान की बहन सबा ने भी बहन सोहा और भाई सैफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए राखी की बधाई दी। सबा ने भी लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।
रक्षा बंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'कभी-कभी लगता है कि आप हमें छोड़कर कहीं नहीं गए हैं। आप यहीं कहीं हैं। आप हमें देख रहे हैं। इसके बाद दूसरी सांस में दर्द जोर पकड़ता है। मन में सवाल आता है कि क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक गूंज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज एक धुंधली याद में बदल जाएगी?'
View this post on Instagram
रक्षा बंधन का त्योहार
आपको बता दें कि रक्षा बंधन के मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं।