{"_id":"67128cdedc03770ac206939b","slug":"bollywood-director-rajkumar-hirani-gave-updates-about-his-munna-bhai-franchise-third-installment-2024-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajkumar Hirani: क्या आने वाली है मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी की अगली किस्त? निर्देशक राजकुमार हिरानी ने खुद बताया सच","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Rajkumar Hirani: क्या आने वाली है मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी की अगली किस्त? निर्देशक राजकुमार हिरानी ने खुद बताया सच
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Fri, 18 Oct 2024 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार
राजकुमार हिरानी की 'मुन्नाभाई' फ्रेंचाइजी की फिल्मों को काफी पसंद किया गया है। इस बीच उन्होंने इसके अगले भाग को लेकर बात की है और जानकारी दी है कि उनके पास इसके लिए पांच अधूरी स्क्रिप्ट हैं, जिन पर वो काम कर रहे हैं।

राजकुमार हिरानी
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
राजकुमार हिरानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे मशहूर निर्देशक हैं, जिनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सौ प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड है। शुक्रवार को निर्देशक मुंबई में स्क्रीन के अनावरण में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान, हिरानी ने अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की यादें ताजा कीं। इस दौरान उन्होंने अपनी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की संभावनाओं को लेकर बात की। निर्देशक ने इस बातचीत के दौरान बताया कि वह मुन्ना भाई से संबंधित कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

Trending Videos
मुन्नाभाई के अगले भाग के लिए हिरानी के पास हैं पांच अधूरी स्क्रिप्ट
राजकुमार हिरानी ने बताया, "मुन्ना भाई के लिए मेरे पास पांच अधूरी स्क्रिप्ट हैं। मैंने एक स्क्रिप्ट पर छह महीने बिताए, इंटरवल तक पहुंच गया, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाया। मुन्ना भाई एलएलबी, मुन्ना भाई चल बसे, मुन्ना भाई चले अमेरिका और भी बहुत कुछ है।" इस बातचीत के दौरान उन्होंने इस फिल्म की कहानी गढ़ने के दौरान आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगली किस्त को पिछली फिल्मों से बेहतर होना चाहिए, लेकिन अब, मेरे पास एक अनूठा विचार है और मैं उस विचार पर काम कर रहा हूं।”
विज्ञापन
विज्ञापन
रजनीकांत की 'वेट्टैयन' का प्रीक्वल बनाना चाहते हैं टीजे ज्ञानवेल
गंभीरता से तीसरी किस्त पर विचार कर रहे हैं राजकुमार हिरानी
इस बातचीत के दौरान हिरानी ने मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने के दबाव को मजाकिया अंदाज में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि संजू घर आकर मुझे अगली फिल्म करने की धमकी दे सकता है। वह सच में एक और मुन्ना भाई वाली फिल्म करना चाहता है।” राजकुमार हिरानी ने इस दौरान साफ-साफ कहा कि वो भी इस सीरीज की अगली किस्त के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
Darshan Thoogudeepa: दर्शन से मिलने जेल पहुंचीं उनकी पत्नी और परिवार वाले, जमानत याचिका हो चुकी है खारीज
साल 2003 में रखी गई थी इस फ्रेंचाइजी की नींव
बता दें कि मुन्ना भाई फ्रैंचाइज भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज में से एक है। इसकी शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से हुई थी, जिसमें संजय दत्त ने मुन्ना भाई की भूमिका निभाई थी और अरशद वारसी उनके वफादार साथी सर्किट की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए डॉक्टर बनने का दिखावा करता है। फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इसके बाद साल 2006 में इसका अगला भाग 'लगे रहो मुन्ना भाई' को रिलीज किया गया। इस बार संजय दत्त फिल्म में महात्मा गांधी की सीख से प्रेरित डॉन का किरदार निभाते नजर आते हैं, जो अहिंसा के बल पर गलत लोगों से मुकाबला करता है।
Jigra Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ का संघर्ष जारी, धीमी चाल चल रही फिल्म, जानें कलेक्शन