{"_id":"6919b02569c47d5d8100524e","slug":"bollywood-special-feature-deepti-bhatnagar-dharmendra-family-travel-vlogger-unknown-journey-life-story-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deepti Bhatnagar: शाहरुख ने किया ट्रेन, माधुरी से खरीदा घर; फिर अभिनय छोड़ इन्फ्लुएंसर बनीं धर्मेंद्र की बहू","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Deepti Bhatnagar: शाहरुख ने किया ट्रेन, माधुरी से खरीदा घर; फिर अभिनय छोड़ इन्फ्लुएंसर बनीं धर्मेंद्र की बहू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 16 Nov 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Dharmendra Daughter In Law Deepti Bhatnagar: अभिनेत्री जिन्हें खुद शाहरुख खान ने ट्रेन किया, माधुरी दीक्षित से उन्होंने घर खरीदा। कभी ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाने की ओर निकलीं एक्ट्रेस आज जानी-मानी ट्रैवल इन्फलुएंसर हैं। आखिर कौन हैं दीप्ति, चलिए जानते हैं।
धर्मेंद्र और दीप्ति भटनागर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड में धर्मेंद्र के परिवार के लगभग हर सदस्य ने अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा है, फिर चाहे वो सनी देओल हों, बॉबी देओल, ईशा देओल, अभय देओल या फिर करण और राजवीर देओल। लेकिन इसी सितारों भरे परिवार में एक ऐसा नाम भी है, जिसने कैमरे के सामने आने से पहले कई बार झिझक महसूस की, फिर भी फिल्मों में अपनी जगह बनाई और बाद में पूरी तरह इंडस्ट्री को अलविदा कहकर एक नई दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ये नाम है दीप्ति भटनागर का—एक्ट्रेस, मॉडल, प्रोड्यूसर और आज की सफल ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर।
मेरठ से मुंबई तक का सफर
दीप्ति भटनागर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ। घर से दूर, अकेले मुंबई आकर उन्होंने शुरुआत में हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस शुरू किया। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक विज्ञापन एजेंसी तक पहुंचाया, जहां से मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया और देखते ही देखते मॉडलिंग की दुनिया में एक पहचान बना ली। कमाई इतनी तेज़ी से बढ़ी कि एक साल में उन्होंने अपना घर भी खरीद लिया- वो भी जुहू में, और दिलचस्प बात ये कि घर उन्होंने माधुरी दीक्षित से खरीदा।
यह खबर भी पढ़ें: 'ब्रेक के बाद' निर्देशक दानिश असलम की फिल्म से वापसी करेंगे इमरान खान, साथ नजर आएंगी यह एक्ट्रेस
फिल्मों में कदम, लेकिन दिल नहीं लगा
1995 में संजय गुप्ता की फिल्म राम शस्त्र से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया, साथ ही हॉलीवुड की फिल्म इन्फर्नो में लीड रोल मिला। मन्न जैसी हिंदी फिल्मों में भी वो दिखाई दीं, परंतु खुद दीप्ति स्वीकार करती हैं कि वो कभी भी एक कम्फर्टेबल एक्टर नहीं थीं।
दिलचस्प बात ये है कि 90 के दशक में शाहरुख खान के साथ एक लोकप्रिय विज्ञापन करने के बाद कूंदन शाह की फिल्म कभी हां कभी ना में SRK ने खुद उन्हें ट्रेन किया था। फिल्म में अन्ना का किरदार देने की योजना थी, लेकिन स्क्रीन टेस्ट से वह घबरा गईं और वहां से भाग गईं। बाद में यह रोल सुचित्रा कृष्णमूर्ति को मिला और आइकॉनिक बन गया।
धर्मेंद्र की बहू कैसे बन गईं?
एक विज्ञापन के बाद जब उन्हें धर्मेंद्र से मिलने के लिए बुलाया गया तो वो इतनी घबरा गईं कि मिलने ही नहीं पहुंचीं। किस्मत का खेल देखिए—कुछ साल बाद उन्होंने धर्मेंद्र के कज़िन वीरेंद्र के बेटे रंदीप आर्या से शादी कर ली। दोनों एक विज्ञापन शूट के दौरान मिले थे और शादी से पहले कई वर्षों तक साथ रहे। आज दीप्ति दो बेटों- शुभ और शिव की मां हैं। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी उनके परिवार का हिस्सा हैं, क्योंकि वो दीप्ति की भांजी नेहा स्वामी के पति हैं।
इंडस्ट्री छोड़ी, दुनिया घूमना शुरू किया
साल 2001 में दीप्ति और उनके पति ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और यात्रा और मुसाफिर हूं यारों जैसे लोकप्रिय ट्रैवल शो बनाए। इन शो ने दीप्ति को दुनिया के 90 देशों तक पहुंचाया। शो के सेट पर ही उन्होंने दोनों बच्चों को जन्म दिया। यही सफर बाद में उन्हें एक सफल ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर बना गया।
Trending Videos
मेरठ से मुंबई तक का सफर
दीप्ति भटनागर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ। घर से दूर, अकेले मुंबई आकर उन्होंने शुरुआत में हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस शुरू किया। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक विज्ञापन एजेंसी तक पहुंचाया, जहां से मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया और देखते ही देखते मॉडलिंग की दुनिया में एक पहचान बना ली। कमाई इतनी तेज़ी से बढ़ी कि एक साल में उन्होंने अपना घर भी खरीद लिया- वो भी जुहू में, और दिलचस्प बात ये कि घर उन्होंने माधुरी दीक्षित से खरीदा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: 'ब्रेक के बाद' निर्देशक दानिश असलम की फिल्म से वापसी करेंगे इमरान खान, साथ नजर आएंगी यह एक्ट्रेस
फिल्मों में कदम, लेकिन दिल नहीं लगा
1995 में संजय गुप्ता की फिल्म राम शस्त्र से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया, साथ ही हॉलीवुड की फिल्म इन्फर्नो में लीड रोल मिला। मन्न जैसी हिंदी फिल्मों में भी वो दिखाई दीं, परंतु खुद दीप्ति स्वीकार करती हैं कि वो कभी भी एक कम्फर्टेबल एक्टर नहीं थीं।
दिलचस्प बात ये है कि 90 के दशक में शाहरुख खान के साथ एक लोकप्रिय विज्ञापन करने के बाद कूंदन शाह की फिल्म कभी हां कभी ना में SRK ने खुद उन्हें ट्रेन किया था। फिल्म में अन्ना का किरदार देने की योजना थी, लेकिन स्क्रीन टेस्ट से वह घबरा गईं और वहां से भाग गईं। बाद में यह रोल सुचित्रा कृष्णमूर्ति को मिला और आइकॉनिक बन गया।
धर्मेंद्र की बहू कैसे बन गईं?
एक विज्ञापन के बाद जब उन्हें धर्मेंद्र से मिलने के लिए बुलाया गया तो वो इतनी घबरा गईं कि मिलने ही नहीं पहुंचीं। किस्मत का खेल देखिए—कुछ साल बाद उन्होंने धर्मेंद्र के कज़िन वीरेंद्र के बेटे रंदीप आर्या से शादी कर ली। दोनों एक विज्ञापन शूट के दौरान मिले थे और शादी से पहले कई वर्षों तक साथ रहे। आज दीप्ति दो बेटों- शुभ और शिव की मां हैं। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी उनके परिवार का हिस्सा हैं, क्योंकि वो दीप्ति की भांजी नेहा स्वामी के पति हैं।
इंडस्ट्री छोड़ी, दुनिया घूमना शुरू किया
साल 2001 में दीप्ति और उनके पति ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और यात्रा और मुसाफिर हूं यारों जैसे लोकप्रिय ट्रैवल शो बनाए। इन शो ने दीप्ति को दुनिया के 90 देशों तक पहुंचाया। शो के सेट पर ही उन्होंने दोनों बच्चों को जन्म दिया। यही सफर बाद में उन्हें एक सफल ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर बना गया।